Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से वसूले गए 5,825 करोड़ रुपये, लोन का 70 प्रतिशत पैसा हुआ रिकवर

नई दिल्ली

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या पर आज बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में भारतीय बैंकों के एक कंसोर्टियम ने उनके 5,825 करोड़ रुपये के शेयरों के Heineken को बेचकर 70% प्रतिशत लोन को रिकवर कर लिया है। विजय माल्या ने देश के अलग-अलग बैंकों से 9,900 करोड़ रुपये लोन लिया था, जिसे बिना चुकाए वह देश छोड़कर चले गए थे। बुधवार को की गई यह बड़ी कार्रवाई इसी लोन के रिकवरी का हिस्सा है। आपको बता दें, यह पूरी डील आज स्टाॅक मार्केट के खुलने से पहले ही कर ली गई थी। 

आज ईडी ने अपने बयान में कहा कि माल्या को उधार देने वाले गठजोड़ की ओर से ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने बुधवार को यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (यूबीएल) के 5,800 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे गए, जिन्हें एजेंसी ने पीएमएलए प्रावधानों के तहत जब्त किया था। ईडी ने कहा कि मुंबई में विशेष पीएमएलए अदालत के निर्देश पर उसने जब्त किए गए शेयर (यूबीएल के लगभग 6,600 करोड़ रुपये के शेयर) एसबीआई की अगुवाई वाले गठजोड़ को सौंपा, जिसके बाद डीआरटी ने यह कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *