Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

भाखड़ा क्षेत्र में सिंचाई पानी देने की मांग, बेमियादी पड़ाव जारी

  • सिंचाई विभाग कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे किसानों ने की नारेबाजी
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    भाखड़ा क्षेत्र में सिंचाई पानी देने की मांग को लेकर किसानों का जल संसाधन विभाग कार्यालय के समक्ष बेमियादी पड़ाव बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। किसान नेता डॉ. सौरभ राठौड़, रायसिंह बंसरीवाला व सुभाष गोदारा के नेतृत्व में धरने पर बैठे किसानों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उन्हें भाखड़ा की सूखी पड़ी नहरों में पानी चाहिए जिससे फसल बर्बाद न हो और इलाके की फसल को सिंचाई पानी मिल सके। इस मौके पर किसान नेता डॉ. सौरभ राठौड़ ने कहा कि जिले में जहां एक तरफ बाढ़ आने की स्थिति है और प्रशासन पानी की निकासी के मार्ग ढूंढ रहा है, वहीं दूसरी तरफ बहुत ही विडम्बनीय स्थित है कि बिना पानी के भाखड़ा सिंचाई क्षेत्र के लाखों किसानों की फसल बगैर सिंचाई पानी के मर रही है। उन्होंने कहा कि सिंचाई महकमा जल्द से जल्द भाखड़ा की नहरों में पानी पूरा करे अन्यथा भाखड़ा के किसानों के सामने मरता क्या ना करता की स्थिति है। यदि किसी भी तरह की विषम परिस्थितियां आगामी समय में बनती हैं तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की होगी। किसान नेता रायसिंह बंसरीवाला ने कहा कि घग्घर में मेंटेनस के नाम पर पिछले 28 सालोें में करोड़ों का बजट आया लेकिन घग्घर की मेंटेनस के नाम पर कुछ नहीं हुआ। इसका हर्जाना यह है कि आपदा की स्थिति में घग्घर नदी के बांध कमजोर होने के कारण प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं। जगह-जगह जेसीबी के माध्यम से बांधों को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष गोदारा ने कहा कि किसान पिछले लम्बे समय से भाखड़ा में सिंचाई पानी चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं परन्तु प्रशासन वादा कर अपने वादे से मुकरने पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक ओर लोग अधिक पानी के कारण बाढ़ से मरेंगे तो दूसरी ओर बिना पानी के सूखी नहरोें के कारण बिना अन्न के मरेंगे, मरना लोगों को ही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग की ओर से किसानों को प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस समस्या के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। मजबूर होकर किसानों को बेमियादी पड़ाव शुरू करना पड़ा है। किसान प्रतिनिधियों ने मांग की कि सिंचाई विभाग भाखड़ा की सूखी पड़ी नहरों में जल्द से जल्द सिंचाई पानी दे ताकि भाखड़ा क्षेत्र के किसानों की फसलों की सिंचाई हो सके।