जयपुर
- पितलिया के नाम वापसी के लिए कर्नाटक और राजस्थान भाजपा के नेता लगे थे, क्योंकि कर्नाटक में उनका रेडीमेड का कारोबार है
राजस्थान की सहाड़ा सीट पर भाजपा के बागी लादूलाल पितलिया ने शुक्रवार को नाम वापस ले लिया। बागी के नाम वापस लेते ही भाजपा ने राहत की सांस ली है। पितलिया ने नामांकन भरने से लेकर नाम वापस लेने तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया भाजपा के बड़े नेताओं के दबाव के बाद पितलिया नाम वापस लेने के लिए तैयार हुए। पितलिया की नाम वापसी के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सहाड़ा से जीत सुनिश्चित होने का दावा किया है। नाम वापसी के बाद लादूलाल भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे या नहीं। इस पर सबकी निगाह रहेगी।
लादूलाल पितलिया ने पिछले विधानसभा चुनाव में 30 हजार वोट हासिल किए थे। अब भी पितलिया मैदान में रहते ताे भाजपा को बड़ा नुकसान था। इसी वजह से पितलिया को भाजपा हर कीमत पर नाम वापसी के लिए मनाने में जुटी थी। पितलिया का कर्नाटक में बेंगलुरु सहित कई जगह रेडीमेड कपड़ों का बड़ा कारोबार है। इसलिए उन्हें मनाने के लिए कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक सहित कुछ विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी थी। आखिरकार भाजपा पितलिया का नाम वापस करवाने में सफल रही है।
पितलिया का कथित ऑडियो वायरल
लादूलाल पितलिया पर नाम वापसी का दबाव बनाने की चर्चाएं थीं। उनके बेंगलुरु स्थित प्रतिष्ठानों पर छापों की चर्चाएं भी चली थीं। पितलिया का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह परिवार के हितों और सुरक्षा को देखते हुए नाम वापस लेने की बात कह रहे हैं। इसमें भाजपा के बड़े नेताओं के भारी दबाव की बात भी कह रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से जब इस बारे में पूछा गया तो दबाव की बात को सिरे से नकार दिया। हालांकि, ऑडियो पितालिया का है या नहीं? इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
सतीश पूनिया बोले- पितलिया को पार्टी में मिलेगा पूरा मान-सम्मान
पितलिया की नाम वापसी के बाद सतीश पूनिया ने भास्कर से कहा- लादूलाल पितलिया के नाम वापस लेने के साथ ही सहाड़ा में भाजपा की जीत तय हो गई है। पार्टी उनका पूरा मान-सम्मान रखेगी। उन्हें जिम्मेदारी देकर भी सम्मानित किया जाएगा। भाजपा की नैतिक रूप से जीत हुई है। पितलिया के फार्म भरने से जो लोग भाजपा को सहाड़ा में कमजोर प्रचारित कर रहे थे उनकी जुबान पर भी ताला लग गया है।

नाम वापस लेते पितालिया।
2018 में पितलिया ने 30 हजार वोट लिए थे, उसकी वजह से भाजपा हारी थी
पितलिया ने 2018 के विधानसभा चुनाव में टिकट मांगा था, लेकिन भाजपा ने रूपलाल को अपना उम्मीदवार बनाया था। तब नाराज होकर पितलिया ने पार्टी से बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और उन्हें 30 हजार वोट मिले थे। भाजपा का मानना है कि तब पितलिया की बगावत ही भाजपा की हार का कारण बनी थी। तब पार्टी से निष्कासित किए गए पितलिया को अभी 10 फरवरी को ही पार्टी में फिर से शामिल कराया गया था। पितलिया की घर वापसी के वक्त यह कहा गया था कि उनके आने से सहाड़ा उपचुनाव में पार्टी को फायदा होगा। अब बगावत के बाद पितलिया मान गए हैं।
सहाड़ा में भाजपा के कोर वोट बैंक में बिखराव रुका
लादूलाल पितलिया के मैदान से हटने से सहाड़ा में भाजपा की एक बड़ी चुनौती दूर हो गई है। भाजपा के रणनीतिकार पितलिया की नाम वापसी को बड़ी जीत मानकर चल रहे हैं। इससे भाजपा के कोर वोट बैंक में बिखराव रुक गया है। भाजपा के लिए वोटों में बिखराव को लेकर अब आरएलपी का उम्मीदवार चुनौती है। हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएएलपी के उम्मीदवार बद्रीलाल जाट भाजपा के वोटों में सेंध लगाने की कवायद में जुटे हैं। उनका फोकस यूथ वोटर्स पर है। बद्रीलाल जाट के भाई रूपलाल जाट 2018 का विधानसभा चुनाव भाजपा की टिकट पर लड़े थे।
