नोहर। कोरोना काल की दूसरी लहर निजी बस आॅपरेटरों पर भी भारी पड़ रही है। बसों का संचालन न के बराबर होने से बस आॅपरेटरों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
शनिवार को नोहर भादरा व रावतसर के निजी बस आॅपरेटरों यूनियन के पदाधिकारियों ने मटोरिया बस सर्विस के प्रबंधक बलजीत मलिक के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन में बताया की कोरोना संक्रमण काल के चलते निजी बसों का संचालन बहुत मुश्किल हो गया है राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के अनुसार 50 प्रतिशत ही सवारी बिठाने का निर्णय किया गया है। निजी बस आॅपरेटरों के द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना की जा रही है। बसों में क्षमता से आज की सवारी बिठाने से बस आॅपरेटरों को लगातार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है विभिन्न मार्गों पर सवारी आने के बराबर होने के कारण आर्थिक नुकसान निरंतर बढ़ता जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के चलते निजी बस में कोई सवारी नहीं करना चाहता। निजी बस आॅपरेटरों की आर्थिक हालात खराब हो गई है। इसके चलते बसों का संचालन करना मुश्किल हो गया है। नोहर भादरा रावतसर निजी बस आॅपरेटर संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा भरे जाने वाले टैक्स में छूट दी जाए। साथ ही बीमा अवधि को भी आगे बढ़ाया जाए। जिसके चलते उनका आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर मटोरिया बस सर्विस के प्रबंधक बलजीत मलिक निजी बस आॅपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा , नाथ राज बेनीवाल, मनीराम सिवर, बनवारी साहरण,सत्तलाल पारीक, जगदीश सिंह, भागाराम धुंधवाल, श्रवण सिंह आदि नोहर भादरा बस आॅपरेटर यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे। ज्ञापन में चेतावनी दी कि निजी बस आॅपरेटर मई माह का किसी प्रकार का टैक्स नहीं बनेंगे, क्योंकि उनके पास पैसे हैं ही नहीं। ज्ञापन में तुरंत प्रभाव से टेक्स को माफ करने की मांग की गई है।
