Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

भिक्षावृत्ति करते दो बालक दस्तयाब, भेजा सम्प्रेषण गृह

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। बाल कल्याण समिति ने गुरुवार को जंक्शन बस स्टैंड में भिक्षावृत्ति कर रहे दो बच्चों को दस्तयाब करने की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। परिजनों के नहीं आने पर समिति ने दोनों बच्चों को बाल सम्प्रेषण गृह भिजवा दिया। परिजनों के आने पर समिति बच्चों को उनके हवाले करेगी लेकिन भविष्य में कभी भी भीख न मंगवाने का शपथ-पत्र लेने के बाद ही। उधर, समिति अब भिक्षावृत्ति या बालश्रम करवाने वालों के खिलाफ सख्ती के मूड में है। भिक्षावृत्ति या बालश्रम करवाने वाले परिजनों के खिलाफ समिति ने मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बताया कि गुरुवार को महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट सदस्यों की ओर से सूचना दी गई कि जंक्शन बस स्टैंड में कुछ छोटे-छोटे बच्चे घूम रहे हैं जो प्रोफेशनल तरीके से भिक्षावृत्ति करते हैं। सूचना पर बाल कल्याण समिति की टीम मौके पर पहुंची। बस स्टैंड से दो बच्चों को दस्तयाब कर उन्हें बाल कल्याण समिति कार्यालय लाया गया। इन बच्चों से बात की गई तो इन्होंने बताया कि वे टाउन में किला के पास रहते हैं तथा रोजाना 15-15 रुपए किराया देकर टेम्पो पर सवार होकर जंक्शन आते हैं। इससे यह पता चलता है कि भिक्षावृत्ति करवाने में इन बच्चों के परिजनों का पूरा सहयोग है। उनके कहने पर ही यह बच्चे भिक्षावृत्ति कर रहे थे। समिति अध्यक्ष ने कहा कि महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट जैसी अन्य जागरूक संस्थाओं व नागरिकों के सहयोग से ही बालश्रम व भिक्षावृत्ति से हनुमानगढ़ जिले को मुक्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग मिल-जुलकर काम करें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो राज्य को बालश्रम व भिक्षावृत्ति मुक्त करने का सपना देखा है वह पूरा किया जा सकता है। वहीं बाल कल्याण समिति सदस्य अनुराधा सहारण ने कहा कि समिति का प्रयास है कि जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। कोई भी नाबालिग बालश्रम या भिक्षावृत्ति न करे। उन्होंने बताया कि बच्चों के माता-पिता नहीं आने पर दोनों को बाल सम्प्रेषण गृह में भिजवा दिया गया। समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान व प्रेमचन्द शर्मा ने बताया कि दस्तयाब किए गए दोनों बच्चे अपने परिजनों के बारे में पूरी सूचना नहीं दे पाए हैं। वह सिर्फ टाउन में किला के पास रहने की बात कह रहे हैं। बच्चों को दस्तयाब कर बाल सम्प्रेषण गृह में भिजवाने की सूचना टाउन पुलिस थाना प्रभारी को दे दी गई है। अब अगर परिजन बच्चों को लेने आते हैं और यह शपथ पत्र देंगे कि वे भविष्य में बच्चों से कभी भिक्षावृत्ति नहीं करवाएंगे तो बच्चे उन्हें सुपुर्द कर दिए जाएंगे। अन्यथा भीख मंगवाने के संबंध में पुलिस थाना में समिति की ओर से परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि समझाइश काफी हो चुकी है। अब बालश्रम व भिक्षावृत्ति रोकने के लिए समिति की ओर से सख्ती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *