Sunday, October 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मजदूरी का भुगतान न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी

  • जिला कलक्टर से मिले तोला मजदूर
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    पिछले कुछ समय से मजदूरी का भुगतान करवाने की मांग कर रहे तोला मजदूरों ने शुक्रवार को तोला एसोसिएशन नई धानमंडी हनुमानगढ़ जंक्शन के बैनर तले जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिला संयोजक सतपाल दामड़ी के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह से सरसों की सरकारी खरीद शुरू हुई थी। तब कृषि उपज मंडी समिति सचिव ने आश्वस्त किया था कि तोला मजदूरों को राजफैड से तुलाई की मजदूरी का भुगतान करवाया जाएगा। लेकिन चार माह बीतने के बाद भी अभी तक राजफैड की ओर से तोला मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। जबकि तोला मजदूरों के परिवारों के सदस्यों का इसी मजदूरी से गुजारा होता है। उनके पास आय का अन्य कोई साधन नहीं है। उन्होंने बताया कि मजदूरी का भुगतान करने की मांग के संबंध में कई बार सोसायटी के अधिकारियों व मंडी समिति सचिव को कई अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे मजदूर परिवारों का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। मजदूरों में रोष है। उन्होंने जिला कलक्टर से तोला मजदूरों की मजदूरी दिलवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो तोला मजदूरों को धानमंडी बंद करवा भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लेना पड़ेगा।