गेहूं खरीद की तैयारियों में जुटी मण्डी समिति हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। गेहूं की खरीद के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए कृषि उपज मण्डी समिति अभी से तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत जिले भर की मण्डियों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में मण्डी समिति की ओर से जिला स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। कृषि उपज मंडी समिति सीएल वर्मा ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए पूरे जिले भर की समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्रीय उपनिदेशक की ओर से जिला कलक्टर को अवगत करवाया गया है। इन समस्याओं का समय रहते समाधान करवाने के लिए शीघ्र ही बैठक रखी जाएगी। इसमें भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ इस कार्य से संबंधित सभी को आमंत्रित किया जाएगा। ताकि समय रहते गेहूं खरीद की सारी व्यवस्थाएं की जा सकें। सचिव ने बताया कि बारदाने के लिए पूर्व में ही एफसीआई अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि आवश्यकता अनुसार मण्डियों में पहले से ही बारदाने की आपूर्ति कर ली जाए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष गेहूं की 30 प्रतिशत बिजाई कम है। इसलिए भी कुछ आवक और मार्केट में भाव भी गत वर्षांे की तुलना में एमएसपी के बराबर या इससे ऊपर चल रहे हैं। संभावना है कि गत वर्षांे के मुकाबले इस बार मण्डी में गेहूं की ज्यादा आवक नहीं होगी। साथ ही पर्याप्त बारदाना होने पर गेहूं की खरीद में कोई दिक्कत नहीं आएगी।