Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मध्यप्रदेश के दो तस्करों को भेजा जेल, दो अन्य की तलाश

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सात सौ ग्राम अफीम बरामदगी के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को टाउन थाना पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी महेश आर्य (27) पुत्र श्यामलाल आर्य निवासी वार्ड 3, रामपुरा पीएस रामपुरा तहसील मनासा जिला नीमच मध्यप्रदेश व अजय चौहान (28) पुत्र मानसिंह चौहान निवासी मोहल्ला कोटियानाला पीएस सिद्धिगंज तहसील आस्ठा जिला सिहोर मध्यप्रदेश को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आरोपी महेश आर्य व अजय चौहान को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया था। रिमांड अवधि के दौरान मध्यप्रदेश में उस जगह की तस्दीक की गई जहां से इन्होंने अफीम की खरीद की थी। अनुसंधान के दौरान यह तथ्य सामने आए कि मध्यप्रदेश में तस्करी का काम करने वाले दलसिंह व राकेश नामक व्यक्ति की भूमिका प्रथमदृष्टया सामने आई। हालांकि अभी तक यह दोनों व्यक्ति अनुसंधान के लिए पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हुए हैं। इनके घरों में पुलिस की ओर से दबिश दी गई जो नदारद मिले। इन दोनों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि 17 दिसम्बर को टाउन पुलिस थाना के एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी।