Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मरने के लिए बेटे समेत टंकी पर चढ़ी महिला:प्रॉपर्टी विवाद में कार्रवाई नहीं होने से नाराज थी, पुलिस विफल रही तो पार्षद को चढ़ना पड़ा टंकी पर, समझाकर नीचे उतारा

कोटा

शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में शनिवार को प्रॉपर्टी विवाद में कार्रवाई न होने से नाराज एक महिला अपने 13 साल के बेटे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाने की कोशिश में जुट गई। एक घंटे तक पुलिस उसे फोन पर बात कर मनाती रही। आखिर जब महिला नहीं मानी तो स्थानीय पार्षद को टंकी पर चढ़ना पड़ा। पार्षद के समझाने के बाद बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा जा सका।

जानकारी के अनुसार पानी की टंकी पर चढ़ी महिला रुखसार, योगेश बादल की दूसरी पत्नी है। योगेश की पहली पत्नी से दो बेटे हैं। योगेश अपनी पत्नी रुखसार व दो बच्चों के साथ केशवपुरा इलाके में रहता है। योगेश बादल का अपने दो भाइयों से पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। परिवार का आरोप है कि इस मामले में कैथूनीपोल थाने में शिकायत दी थी। शनिवार को भी पत्नी के साथ महावीर नगर थाने में शिकायत देने गए थे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज उसकी पत्नी 13 साल बेटे को साथ लेकर यह कहकर निकल गई कि वह मरने जा रही है। इसके बाद जाट हॉस्टल के सामने जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गई। जलदाय विभाग के अधिकारी के मुताबिक महिला दो ताले तोड़कर ऊपर गई थी। इस घटना के बाद पुलिस महिला को थाने ले गई।

महिला और लड़के को टंकी पर चढ़ता देख लोगों की भीड़ लग गई।

महिला और लड़के को टंकी पर चढ़ता देख लोगों की भीड़ लग गई।

पारिवारिक विवाद था, सुनवाई के लिए नहीं पहुंची

डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि मकान को लेकर पारिवारिक विवाद था। विवाद को सुलझाने के लिए महिला टंकी पर चढ़ी थी, जो आपराधिक कृत्य है। इसमें जो भी उचित कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी। आपसी विवाद को सुलझाने के लिए एएसपी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने संबंधित थाना अधिकारी को निर्देशित किया है। इससे पहले महिला ने 16 जून को कैथूनीपोल थाने में परिवाद दिया था। सुनवाई के लिए 17 जून को महिला को थाने पर बुलाया गया था लेकिन महिला नहीं पहुंची।

15 दिन में तीसरी घटना

इससे पहले महावीर नगर थाना क्षेत्र में केशवपुरा इलाका स्थित रामजानकी मंदिर के पास एक युवक पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं होने पर 2 बार बंद मोबाइल टॉवर पर चढ़ा था। दोनों बार युवक बाइक छोड़ने की मांग पर अड़ा रहा था। जिसे समझाइश के बाद नीचे उतारा गया था। ये पंद्रह दिन में तीसरी घटना है। जब अपनी मांग मंगवाने के लिए एक महिला-13 साल के बेटे को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *