Wednesday, July 3निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मरुधरा पर मेह की मेहर:राजस्थान में औसत बारिश 21 मिमी बढ़ी, 28 जिलों का औसत आंकड़ा सुधरा

बीकानेर

मौसम विभाग ने 1971 से 2020 तक 50 साल की बारिश के अध्ययन के बाद औसत बारिश के आंकड़ों में संशोधन किया है। राजस्थान सहित कुछ राज्यों के आंकड़े सुधरे हैं जबकि पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में औसत बारिश के आंकड़ों में गिरावट आई है। देश में चौमासे के दौरान 12 मिमी और सालभर में होने वाली बारिश का औसत 16.8 मिमी घटा है।

जबकि राजस्थान में औसत बारिश 21 एमएम बढ़ी है। यहां 28 जिलों का औसत बढ़ा, 5 का घटा है। पहले प्रदेश में एक साल में 414.5 मिमी औसत बारिश होती थी, अब 21 मिमी बढ़कर 435.5 हो गई है। पूर्वी राजस्थान में 25, पश्चिमी में 18 मिमी बारिश बढ़ी है। देश में औसत बारिश का आंकड़ा 16.8 मिमी घटा है।

कल से फिर सक्रिय होगा मानसून

जयपुर-भरतपुर में भारी वर्षा का अलर्ट

प्रदेश में मानसून की सुस्ती के बीच रविवार को सीकर में शाम तक 9 मिमी, अजमेर में 15.4 मिमी और जयपुर में 4.2 मिमी बारिश हुई। प्रदेश में अब तक सामान्य से 50.70% अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से 30 जुलाई तक सामान्य 259.30 मिमी के मुकाबले 390.94 मिमी दर्ज हुई है।

आगे क्या : मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त को नया परिसंचरण तंत्र बनने से 1 व 2 अगस्त को जयपुर-भरतपुर संभाग में भारी बारिश के आसार हैं।

  • अजमेर में राजोसी के देदुला का बाड़िया में 11000 क्षमता वाला डबल स्टोरी पोल्ट्री फार्म बारिश से गिर पड़ा। 4 हजार मुर्गियां मर गई। हाईड्रो क्रेन से मुर्गियों को निकाला गया।

संडेश्वर महादेव के नाम…

तस्वीर उदयपुर से 25 किमी दूर पिंडवाड़ा हाईवे स्थित शिवालिका डेम की है। रविवार को यहां दिनभर में हजारों लोग पहुंचे। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। ऐसे में लोग हाईवे से 3-4 किमी पैदल चलकर पहुंचे। इसमें आधी दूरी पानी में से तय करनी पड़ती है। झरने के पास संडेश्वर महादेव मंदिर, गुफा में हिंगलाज मां का मंदिर है। महंत भरतगिरी बोले- इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी।