दो दिन तक जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों का करेगा भ्रमण हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की बिन्दु संख्या 43 की अनुपालना में राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 का आयोजन 5 अगस्त से किया जाना प्रस्तावित है। इन खेलों का प्रचार-प्रसार करने के लिए तथा जन जागृति के लिए मशाल रथ यात्रा एवं कला जत्था का भ्रमण पूरे प्रदेश में सभी ब्लॉक/पंचायत समिति मुख्यालयों पर किया जा रहा है। गुरुवार को मशाल रथ एवं कला जत्था का आगमन हनुमानगढ़ जिले में हुआ। यह मशाल रथ 14 जुलाई तक जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर भ्रमण करते हुए चूरू जिले के लिए प्रस्थान करेगा। मशाल रथ यात्रा एवं कला जत्था के हनुमानगढ़ आगमन पर जंक्शन स्थित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र राजीव गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, सीबीईओ सीमा भल्ला, उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद बाबूलाल मीणा, यूसीईओ सुनीता यादव, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, कोच अभयजीत सिंह, सुमित चौधरी, अमन कड़वा, विकास कुमार, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक देवेन्द्र पूनिया, शंकर सिंह नरूका, सुबे सिंह, राकेश कुमार मटोरिया आदि मौजूद रहे। मशाल रथ एवं कला जत्था के साथ आए हुए कलाकार लक्ष्य प्रताप, अमन एवं प्रथम कुमार ने जनप्रतिनिधियों के सामने नुक्कड़ नाटक दिखाकर खिलाड़ियों को खेलों के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया। मुख्य अतिथि भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन खेलों के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। खिलाड़ी इन खेलों से जुड़कर स्वस्थ्य रहने के साथ-साथ नशों से भी दूर रहेंगे। इसके बाद अतिथियों ने सभी ब्लॉकों में भ्रमण के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि खेलों के प्रति लोगों का रूझान और अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह मशाल वाहन मुख्यमंत्री की ओर से 4 जुलाई को जयपुर से प्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण के लिए रवाना किया गया है। राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 के अन्तर्गत खेलने वाले खिलाड़ियों में ग्रामीण ओलम्पिक के लिए 139073 खिलाड़ियों की कुल 11696 टीमों का पंजीयन तथा शहरी ओलम्पिक के लिए 56923 खिलाड़ियों की कुल 5481 टीमों का पंजीयन हनुमानगढ़ जिले में किया गया है। शहरी में 5वां, ग्रामीण में 12वां स्थान हनुमानगढ़ जिले का पंजीयन की दृष्टि से रहा है। वर्ष 2022 के ग्रामीण ओलम्पिक खेल में हनुमानगढ़ जिला जयपुर में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 खेल स्पर्द्धाओं में 5 खेलों में प्रथम एवं 2 खेलों में द्वितीय स्थान पर रहा था। उम्मीद है कि इस वर्ष भी हनुमानगढ़ जिला इन खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा। उन्होंने बताया कि इन खेलों में शहरी क्षेत्रों में बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेनिस बॉल क्रिकेट तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, रस्सा-कशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल खेलों का आयोजन 5 अगस्त से किया जाना प्रस्तावित है।