Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

महल्ला में गतका के जौहर दिखाएगी गुरु की निहंग सिंह फौज

  • तीन दिवसीय शहीदी जोड़ मेला 8, 9 व 10 सितम्बर को
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह बाबा महताब सिंह में 8, 9 व 10 सितम्बर को शहीदी जोड़ मेले के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इस संबंध में शनिवार को गुरुद्वारा साहिब प्रांगण में हुई प्रेस वार्ता में बाबा जोगासिंह ने बताया कि बुड्ढा दल मुखी पंथ रत्न जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह के पावन सानिध्य में सालाना शहीदी जोड़ मेला श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में 8 सितम्बर को सुबह 10 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब प्रारंभ होंगे। 10 सितम्बर को सुबह दस बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चल रहे 101 लड़ीवार अखण्ड पाठ साहिब का भोग होगा। श्री अखण्ड पाठ की समाप्ति के बाद 10 सितम्बर को नीलांबरी निशान साहिबान के सहयोग से सिंह साहिब जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह की अगुवाई में महल्ला निकलेगा। गुरु की निहंग सिंह फौज पुरातन रीति अनुसार घोड़ा दौड़, दो और चार घोड़ों की सवारी और गतका के जौहर दिखाएगी। जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह विजेताओं को इनाम वितरित करेंगे। 10 सितम्बर को अमृत संचार का कार्यक्रम भी होगा। बाबा जग्गासिंह ने बताया कि तीनों दिनों धार्मिक दीवान सजेंगे। इसमें पंथ की महान, धार्मिक और राजनीतिक शख्सियतें पहुंचेंगी। धार्मिक दीवान में श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब से गुरकीरत सिंह हजूरी रागी जत्था, बाबा मनमोहन सिंह बारन वाले, गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब पटियाला के कथावाचक ज्ञानी प्रीतपाल सिंह, कथावाचक सुखजीत सिंह, ढाडी जत्था ज्ञानी लखविन्द्र सिंह सहित खालसा पंथ के अन्य रागी ढाडी, कथावाचक गुरु इतिहास सुनाकर संगत को निहाल करेंगे। गौरतलब है कि हर साल भरने वाले शहीदी जोड़ मेले में राजस्थान के अलावा पंजाब-हरियाणा सहित दूर-दराज से बड़ी तादाद में संगत आती है और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक होती है। गुरुद्वारा साहिब के बाहर अस्थाई दुकानें भी लगाई जाती हैं।