Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

महाकुंभ में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द

  • जिले में बनी बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर लिया फैसला
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन की अग्रवाल समाज समिति की आपातकालीन बैठक शनिवार को सचिव अमरनाथ सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले से गुजर रही घग्घर नदी के उफान पर होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से मांगे गए सहयोग के मद्देनजर 23 जुलाई को जयपुर में आयोजित अग्रवाल समाज के महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होने का कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय लिया गया। सचिव अमरनाथ सिंगला ने बताया कि हनुमानगढ़ से अग्रवाल समाज के करीब 178 नागरिकों ने महाकुंभ में शामिल होने के लिए पंजीयन करवाया था परंतु हनुमानगढ़ में बनी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए हनुमानगढ़ से जाने वाली बसों के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। हालांकि जयपुर में अग्रवाल महाकुंभ का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में शामिल होने का कार्यक्रम निरस्त करने पर खेद है परंतु जिले की वर्तमान स्थिति और प्रशासन के सहयोग के लिए बसों की रवानगी को मजबूरन रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आपातकालीन स्थिति में पूरा अग्रवाल समाज प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार है। आपदा की स्थिति में समाज की ओर से पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर देवेन्द्र बंसल, मुकेश मित्तल, मोहित बलाड़िया, सुरेश मित्तल, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रिंस गर्ग, सुनीता अग्रवाल, संतोष रानी, मीना रानी, सुमन गोयल, रिंकल गर्ग मौजूद थे।