Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
महिला सशक्तिकरण ही यूनिवर्सिटी का उद्देश्य
by seemasandesh
सभी वर्गांे को शिक्षा का समान अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से आॅनलाइन माध्यम की शुरूआत हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में स्थित मोदी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. राजीव माथुर का कहना है कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है। सभी वर्गांे को शिक्षा का समान अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने आॅनलाइन माध्यम की शुरूआत की है। इसके अन्तर्गत बीए, बी.कॉम, एम.कॉम के साथ ही एमबीए और एमसीए जैसे कोर्सेज करवाए जाएंगे। इस माध्यम में छात्राओं के साथ छात्र भी दाखिला ले सकते हैं। शनिवार को जंक्शन में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रो. माथुर ने बताया कि राजस्थान सहित देशभर की छात्राओं के लिए मोदी विश्वविद्यालय ने इस साल भी कुछ खास छात्रवृत्ति की घोषणा की है। विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर के साथ पीएचडी के कोर्स करवाए जाते हैं। कई कोर्स कौशल आधारित हैं जो छात्राओं को बेहतर भविष्य की ओर ले जाते हैं। छात्राओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने वर्तमान सत्र से डी फार्मा कोर्स की भी शुरूआत की है। स्कूल आॅफ लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज के डीन प्रो. जितेन्द्र बिनवाल ने बताया कि मोदी विद्यालय और विश्वविद्यालय छात्राओं की शिक्षा को अनवरत जारी रखना चाहती है। इसी के मद्देनजर कई स्तर पर छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति लेकर आए हैं ताकि आर्थिक स्थिति किसी की भी शिक्षा में रूकावट न बने। उन्होंने बताया कि मोदी विश्वविद्यालय के कैरियर डेवलपमेंट सेल की ओर से छात्राओं को इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट का भी अवसर प्रदान करती है। विभिन्न संकाय की छात्राओं को उनकी दक्षता के अनुसार देश-विदेश की नामी कम्पनियों में कार्य करने का अवसर मिलता है। छात्राओं को वर्तमान टेक्नोलॉजी से रूबरू रखने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर की भी स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि मोदी यूनिवर्सिटी में एक अगस्त से नए सत्र की शुरूआत हो रही है। प्रेस वार्ता में कॉर्डिनेटर विशालसिंह शेखावत भी मौजूद थे।