Wednesday, July 3निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मेडलिस्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान करने की मांग

  • मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    आऊट आॅफ टर्न पॉलिसी के तहत मेडलिस्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान करने की मांग को लेकर हनुमानगढ़ के खिलाड़ी महेन्द्र ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। मेडलिस्ट खिलाड़ी महेन्द्र ने बताया कि उसके अलावा कई अन्य गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज स्तर के नेशनल एवं इन्टरनेशनल खिलाड़ी हैं। उनमें देश का नाम रोशन करने वाले कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने आऊट आॅफ टर्न नियुक्ति के लिए आवेदन किया हुआ है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के हक में बनाई गई पॉलिसी से उनका काफी मनोबल बढ़ा है परन्तु इन नियुक्तियों के संबंध में क्रीड़ा सचिव की ओर से मेडलों का वेरिफिकेशन करवा कर सूची खेल विभाग को काफी समय पूर्व ही प्रेषित कर दी गई थी। अब खेल विभाग एवं मुख्य सचिव से मीटिंग कर नियुक्तियां दी जानी थी। इसमें उच्च स्तर के अधिकारी शामिल किए थे लेकिन इस कमेटी की ओर से खेल विभाग में काफी लम्बे समय से लम्बित पत्रावली पर कोई मीटिंग नहीं की गई है। न ही कार्यवाही की जा रही है। दो साल से नियुक्ति अटकी पड़ी है। इससे खिलाड़ी काफी आहत हैं तथा इस चिंता के कारण प्रदेश के खिलाड़ियों की तैयारी भी कमजोर पड़ रही है। इससे प्रदेश को काफी नुकसान भी हो रहा है। इससे खिलाड़ियों का मनोबल घटता जा रहा है। उन्होंने बताया कि आऊट आॅफ टर्न खेल कोटे से मांगे गए आवेदनों की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने मांग की कि जिन खिलाड़ियों के मेडलों का वेरिफिकेशन चुका है और किसी प्रकार की कोई आपत्ति कमेटी सदस्यों के पास लंबित नहीं है उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर खेल जगत में प्रतिभा प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने के आदेश प्रदान किए जाएं।