Tuesday, October 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

यातायात पुलिस बोली, पहनें सिर्फ आईएसआई मार्का हेलमेट

  • उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ट्रेफिक पुलिस ने चलाया एकदिवसीय अभियान
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    यातायात पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार गुरुवार को एकदिवसीय अभियान चलाकर दुपहिया वाहन चालकों को आईएसआई मार्का हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। साथ ही यातायात नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा के नेतृत्व में जंक्शन में संगरिया रोड पर गांधीनगर अण्डरपास के पास नाका लगाकर की गई। इस मौके पर यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा ने बताया कि ट्रेफिक नियमों की पालना करवाने के तहत गुरुवार को पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार व जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एकदिवसीय अभियान चलाया गया। इसके तहत यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों के लगाए गए हेलमेट आईएसआई मार्का हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। यातायात प्रभारी चिन्दा ने कहा कि आईएसआई मार्का हेलमेट हादसे के समय सिर में चोट लगने से बचाने में काफी कारगर है। क्योंकि हादसे में होने वाली अधिकतर मौतें सिर में चोट लगने की वजह से होती हैं और यह जिन्दगी फिर नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि गत दिनों हेलमेट विक्रेताओं की दुकानों के साथ दुपहिया वाहन विक्रय करने वाली कंपनियों की भी जांच की गई थी। उनके पास मौजूद हेलमेट जांचकर आईएसआई मार्का हेलमेट का ही बेचान दुपहिया वाहन चालकों को करने की हिदायत दी गई थी। इसलिए दुपहिया वाहन चालकों से अपील है कि वे आईएसआई मार्का हेलमेट ही खरीदें ताकि हादसे के समय हैड इंजरी से बचा जा सके। यातायात प्रभारी चिन्दा ने चेतावनी दी कि आईएसआई मार्का के अलावा अन्य हेलमेट पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।