राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर हाल के दिनों में चुनाव हुए थे। तीनों सीटों पर मतों की गिनती हो रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी दो और बीजेपी एक सीट पर बढ़ता बनाए हुई है। सहारा और सुजानगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजसमंद सीट पर आगे चल रही है।
आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव 17 अप्रैल को हुए थे। पिछले चार महीनों में विधानसभा के सदस्यों की मृत्यु के बाद सुजानगढ़, राजसमंद, और सहारा (भीलवाड़ा) सीट खाली हो गई थी। इसी करण से यहां चुनाव हुए हैं।
