Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में गर्मी से राहत की उम्मीद:बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर में यलो अलर्ट; शाम में एक-दो घंटे के लिए चल सकती हैं तेज हवाएं, फलौदी में सबसे गर्म दिन और रात

जयपुर

  • 4 अप्रैल से बन रहा चक्रवात, छह अप्रैल तक रहेगा प्रभावी

राज्य के जयपुर, शेखावाटी सहित कई जिलों में धूल भरी आंधी से बुधवार को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार शाम को एक-दो घंटे के लिए कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं, लेकिन मंगलवार जैसी तेजी नहीं रहेगी। अगले दो दिनों में तापमान में तीन डिग्री तक की कमी आने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने बुधवार को बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर में कहीं-कहीं लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। शेष स्थानों पर कोई चेतावनी नहीं है। चार अप्रैल तक मौसम को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। हालांकि, लू का प्रकोप बना रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा।

इन शहरों में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा तापमान

शहरअधिकतम तापमान
फलौदी43
कोटा42.5
बाड़मेर41.9
करौली41.7
वनस्थली41.6
जैसलमेर41.0
भरतपुर41.5
धौलपुर41.3
बूंदी41.2
जोधपुर40.6
बूंदी। गर्मी में रिसते पानी से प्यास बुझाते पक्षी। (फोटो: नितिन गौतम)

बूंदी। गर्मी में रिसते पानी से प्यास बुझाते पक्षी।

बूंदी। फोटो लेते समय तेज धूप से बचने के लिए छाते का लेना पड़ा सहारा। (फोटो: नितिन गौतम)

बूंदी। फोटो लेते समय तेज धूप से बचने के लिए छाते का लेना पड़ा सहारा।

अगले दो दिनों में गर्मी से मिल सकती है थोड़ी राहत
अगले 2 दिन में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। 4 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जो छह अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। यद्यपि इसका असर जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल में रहेगा, लेकिन हवा की रुख दक्षिणी पश्चिमी हो जाएगा। ऐसे में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

बाड़मेर। तेज धूप और गर्म हवा के कारण पटरियां कुछ ऐसी नजर आईं। (फोटो: नरपत रामावत)

बाड़मेर। तेज धूप और गर्म हवा के कारण पटरियां कुछ ऐसी नजर आईं।

मंगलवार रात सबसे अधिक तापमान फलौदी में रहा
प्रदेश में मंगलवार रात सबसे कम तापमान राज्य के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में 14.4 डिग्री रहा। चूरू में 16.6, गंगानगर में 17.3, बीकानेर में 19.4, झुंझनूं के पिलानी में 17.2, भीलवाड़ा में 17.5, अलवर में 17.8, वनस्थली में 19.8 तापमान रहा। सबसे अधिक तापमान जोधपुर के फलौदी में 26.8 डिग्री रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *