जयपुर
राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। पूरे राज्य में 33 में से 5 जिलों में मंगलवार को केवल 6 ही नए केस मिले है। कोरोनाकाल जब से शुरू हुआ तब से अब तक डेढ़ साल में ये सबसे कम केस हैं। इससे पहले मार्च 2020 में इससे कम केस आए थे। तब राज्य में कोरोना के नए केस आने की शुरुआत ही हुई थी। वहीं पूरे देश से राज्य की तुलना करें तो यह चंड़ीगढ़ और लक्ष्यदीप के बाद सबसे कम केस वाला राज्य रहा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को में जयपुर में 2 और जोधपुर, अलवर, श्रीगंगानगर, नागौर में एक-एक मरीज मिला है। इसके अलावा शेष किसी भी जिले में एक भी नया केस नहीं मिला है। वहीं राहत की खबर ये है कि प्रदेश के 33 में से 13 जिले ऐसे हैं, जो कोविड फ्री हो चुके हैं। यहां अब कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं बचा है। जयपुर, उदयपुर, अलवर और अजमेर ही ऐसे जिले हैं, जहां 10 या उससे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या है। पूरे राज्य में कोविड केयर हॉस्पिटल में बेड खाली हो चुके हैं।
राज्य की स्थिति देखे तो पिछले डेढ़ साल के अंदर राज्य में कोरोना के अब तक 9 लाख 53,960 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 9 लाख 44,843 मरीज ठीक हो गए हैं। इस बीच 8,954 मरीजों की जान इस बीमारी के कारण जा चुकी है। वहीं अब भी 163 मरीजों का पूरे राज्य में इलाज चल रहा है।
चंडीगढ़, लक्ष्यदीप के बाद राजस्थान में सबसे कम मरीज
यूं तो राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। वहीं जनसंख्या के नजरिए से उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के बाद इसी राज्य का नंबर आता है। कोरोना के नजरिए से देखे तो राज्य की स्थिति अभी सबसे बेहतर है। कल राजस्थान में जो केस आए वह चंड़ीगढ़ और लक्ष्यदीप जैसे छोटे केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़ दें तो शेष भारत के तमाम राज्यों में सबसे कम रहे। चंडीगढ़ में 4 और लक्ष्यदीप में केवल 1 नया कोरोना का केस मिला था।
