Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान सरकार ने 2700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए दिया ऑर्डर

राजस्थान सरकार ने 2700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का ऑर्डर जारी किया है जिसकी आपूर्ति तीन दिन बाद होगी। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राज्य में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्सीय ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए यह ऑर्डर जारी किया गया है। 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 3000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए कार्यादेश और जारी किया जा रहा है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इससे पहले 2,550 ऑक्सीजन रेगुलेटर का कार्यादेश जारी किया जा चुका है, जिनमें से कुल 50 की आपूर्ति हो चुकी है और 600 की आपूर्ति अगले तीन दिन में हो जाएगी।

डॉ. शर्मा ने कहा कि गत 15 दिन में किए गए अथक प्रयासों से आज तक राज्य को एक लाख से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन किया जा चुका है जिनमें से सरकारी अस्पतालों में लगभग 63000 व निजी क्षेत्र के अस्पतालों में लगभग 39000 से अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन का आवंटन हुआ है।

उन्होंने कहा कि कोविड इलाज में काम आने वाले अत्यधिक महंगे टोसिलीजूमेब इंजेक्शन की भी सरकारी अस्पतालों में 75 से अधिक व निजी क्षेत्र के अस्पतालों में 25 इंजेक्शन की प्राप्ति हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *