Wednesday, July 3निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राज्य स्तर पर हनुमानगढ़ की धाक, जीते पांच स्वर्ण पदक

– हनुमानगढ़ जिला राज्य स्तर पर 19 में से 5 प्रतियोगिताओं में रहा विजेता

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों के तहत राज्य स्तर पर हुई कुल 19 प्रतियोगिताओं में से हनुमानगढ़ जिले ने 5 प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते। इसमें 5 स्वर्ण पदकों में से 4 पदक महिला वर्ग को मिले हैं। शुक्रवार को खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ पहुंचने पर जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, शारीरिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष जनक सिंह, शारीरिक शिक्षक देवेन्द्र पूनिया, एडीओ बाबूलाल मीणा, वॉलीबॉल कोच बसंतसिंह मान, सोहनसिंह, खेतपाल बिश्नोई सहित अन्य खेल प्रेमियों ने स्वागत किया। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के परिश्रम व शारीरिक शिक्षकों की कड़ी मेहनत व लग्न के कारण हनुमानगढ़ जिला राज्य स्तर पर 5 प्रतियोगिताओं में विजेता रहा है। हनुमानगढ़ के खिलाड़ी पिछले वर्ष हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी विजेता रहे थे। शारीरिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष जनकसिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए शुरू की गई राजीव गांधी ओलम्पिक प्रतियोगिता सार्थक हुई है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण स्तर की प्रतिभाएं राज्य स्तर पर विजेता रही हैं। इससे खिलाड़ियों का मनोबल तो बढ़ेगा ही साथ ही अन्य खिलाड़ियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स 200 मीटर महिला वर्ग, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग में खिलाड़ियों ने बाजी मारकर स्वर्ण पदक जीतकर हनुमानगढ़ को राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है। वहीं पुरुष वर्ग में शूटिग बॉल में गोल्ड, कब्बड्डी व फुटबॉल में द्वितीय व बॉस्केटबॉल में हनुमानगढ़ टीम तीसरे स्थान पर रही है।