Sunday, October 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रासायनिक खाद के साथ जबरदस्ती दे रहे अन्य कृषि आदान

  • कृषि आदान विक्रेता व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    रासायनिक खाद के साथ अन्य कृषि आदान जबरदस्ती देने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग के संबंध में भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह सूडा ने बताया कि पूरे जिले में कृषि आदान विक्रेता व्यापारियों की ओर से यूरिया व डीएपी के थैले खरीदने पर किसानों को जबरदस्ती अन्य कृषि आदान जैसे सल्फर जिंक पोटाश वगैरा बेचा जा रहा है। किसी किसान की ओर से मना करने पर उसे यूरिया व डीएपी के थैले नहीं दिए जाते। रासायनिक खाद के साथ दिए जा रहे अन्य कृषि आदानों का बिल न देकर एक सादे कागज पर रेट व रुपए लिखकर दे दिए जाते हैं। उन्होंने जिला कलक्टर से इस विषय में संज्ञान लेकर रासायनिक खादों के साथ अन्य कृषि आदान जबरदस्ती देने वाले व्यापारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर जिला मंत्री प्रवीण लाखसर, प्रगटसिंह सहित कई किसान मौजूद थे। इसके अलावा किसानों ने रावतसर ब्रांच, नौरंगदेसर वितरिका में सिंचाई पानी देने की मांग के संबंध में जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा। यूनियन अध्यक्ष जल उपयोक्ता संगठन जल संसाधन खण्ड रावतसर के अध्यक्ष प्रतापसिंह सूडा ने बताया कि घग्घर नदी में पैदा हुए बाढ़ के हालातों के दौरान रावतसर ब्रांच व नौरंगदेसर वितरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। इन दोनों नहरों का प्रथम वरीयता का एक पूरा रेगुलेशन बंदी की भेंट चढ़ गया था। आज इन दोनों नहरों के क्षेत्रों में बारिश न होने की वजह से फसलें खत्म होने के कगार पर है। उन्होंने खत्म होती फसलों को बचाने के लिए रावतसर ब्रांच व नौरंगदेसर वितरिका में शीघ्र सिंचाई पानी छोड़ने की मांग की। जिला कलक्टर और मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपने से पहले भारतीय किसान संघ की बैठक जंक्शन की धानमंडी स्थित किसान भवन में हुई। इसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई।