राहत केन्द्रों व जरूरतमंदों तक फूड पैकेट पहुंचाएगा क्लब
by seemasandesh
प्रशासन की मदद को आगे आया लायंस क्लब हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। लायंस क्लब हनुमानगढ़ की आपात बैठक शनिवार को अध्यक्ष छगनलाल महाजनी की अध्यक्षता में जंक्शन में आयोजित हुई। इसमें घग्घर नाली बेड के उफान पर होने पर जिला कलक्टर की ओर से सामाजिक संगठनों से की गई मदद की अपील के मद्देनजर फूड फॉर हंगर के प्रोजेक्ट चेयरमैन कमलजीत सैनी ने प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से इस आपदा के समय क्लब की ओर से फूड पैकेट्स राहत केन्द्रों व जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। पूर्व अध्यक्ष भारतेंदु सैनी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे राहत कार्यांे में क्लब हर संभव सहायता प्रदान करेगा। तीर्थ कुमार शर्मा एवं सुभाष वधवा ने आपदा के समय मेडिकल राहत कैम्प में दवाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। कोषाध्यक्ष अनिल गगनेजा ने बस्तियों में हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। प्रथम उपाध्यक्ष नरेश पाहवा ने कहा कि जिला कलक्टर के आदेशानुसार लायंस क्लब सेकंड लाइन के रूप में सहयोग करने के लिए तैयार है। डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन मोहित बलाड़िया ने क्लब सदस्यों से तटबंधों की निगरानी करने का आह्वान किया। सचिव अशोक सुथार ने कहा कि लायंस क्लब मानवता की सेवा के लिए जाना जाता है। हमें इस आपदा के समय प्रशासन व जरूरतमंदों की हर संभव सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए। बैठक में क्लब के कई सदस्य मौजूद थे।