Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रेगिस्तान में रोमांच:रेत के धोरों पर दौड़ी जीपें, किसी को पटखनी तो किसी को पछाड़ा

बीकानेर

बीकानेर में रेत के धोरों पर चलना बड़ा मुश्किल है, फिर कोई वाहन निकाल पाना तो पैदल चलने से भी दूभर है। ऐसे में शुक्रवार को रेसर्स ने ऊंचे-नीचे धोरों पर जमकर जीपें चलाकर माहौल को रोमांचक कर दिया। पचास से ज्यादा गाड़ियों के चालकों ने तय रास्ते पर अपना हूनर दिखाया।

बीकानेर के शिवबाड़ी क्षेत्र में स्थित रेतीले धोरों में डयून एडवेन्चर स्पोर्टस क्लब के बैनर तले सातवीं अल्टीमेंट डेजर्ट प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को हुआ। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर से 80 के करीब रेसर अपनी 50 गाड़ियों के साथ आये हैं। आयोजक संग्राम सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में अनेक राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के विजेता को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

ऐसे बने रूट कि चलना मुश्किल
इस एडवेंचर में हिस्सा ले रहे वाहन चालकों को एक रूट दिया गया। सभी रूट पर कहीं रेत का टीला ऊंचा था तो कहीं बहुत नीचे। करीब पच्चीस से तीस फीट ऊंचे टीले पर गाड़ी को ले जाने के लिए न सिर्फ तकनीक की जरूरत थी, बल्कि दमदार गाड़ी की भी। कई बार ऐसा लगा कि वाहन पलट जायेगा लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *