Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

लगातार दूसरे दिन हुई मूसलाधार बारिश

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। दो दिन से बदले मौसम के मिजाज ने आमजन को गर्मी से राहत दिलाई है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाके में मूसलाधार बारिश हुई। दोपहर को करीब एक घंटा तक झमाझम बारिश से शहरी क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जंक्शन में बस स्टैंड व रोडवेज डिपो के पास पानी एकत्रित हो गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। बच्चों के साथ बड़ों ने भीगकर मानसून की बारिश का आनंद लिया। अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश के बाद इलाके का मौसम सुहावना होने से बाजार में भी चहल-पहल नजर आई। मानसून की बारिश से फसलों को भी फायदा होगा। इससे सिंचाई पानी की कमी दूर होगी। इससे पहले शुक्रवार को भी इलाके में करीब पौने घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई थी। मौसम विभाग की ओर से 25 जुलाई तक परिवर्तनशील मौसम के आसार जताए गए हैं। बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं मेघगर्जन तथा बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम और मूसलाधार बारिश की संभावना मौसम विभाग ने हनुमानगढ़ जिले में जताई है।