Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

लाल डायरी पर हंगामा, राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

जयपुर। राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा के अष्टम सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा और विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के हंगामे के बीच ही सदन ने 5 विधेयक ध्वनिमत से पारित किए और बाद में सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। अब नई सरकार बनने के बाद सत्र बुलाया जाएगा।
इससे पहले हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आधे-आधे घंटे के लिए दो बार स्थगित करनी पड़ी। शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष राजन्द्र सिंह राठौड़ ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए विधायक मदन दिलावर के सदन से निलंबन का मामला उठाते ही सत्ता पक्ष के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा खड़े हो गए और और बोलने लगे। इस पर अध्यक्ष के हस्तक्षेप करने पर वह बैठ गए।
राठौड़ ने दिलावर का निलंबन वापस लेने की मांग की और उनके बोलने के दौरान फिर डोटासरा के बीच में बोलने पर पक्ष एवं विपक्ष की तरफ से सदस्यों के बोलने पर हंगामा हुआ और इस दौरान भाजपा सदस्य फिर वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस पर अध्यक्ष ने 12 बजकर नौ मिनट पर सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
इसके बाद 12 बजकर 39 मिनट पर सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर भाजपा सदस्य फिर वेल में आ गए और नारेबाजी के साथ हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही एक बजकर दो मिनट पर दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी। इससे पूर्व इस सत्र के आखिरी दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न ग्यारह बजे प्रश्नकाल के शुरू होते ही विपक्ष भाजपा के सदस्य खड़े हो गए और लाल डायरी और विधायक मदन दिलावर के सदन से निलंबन के मुद्दे को लेकर वेल में आ गए।
इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य गोविंद सिंह डोटासरा के कुछ बोलने पर उनके साथ सत्ता पक्ष के सदस्य भी खड़े हो गए और हंगामा हुआ। इस पर अध्यक्ष डॉक्टर सी पी जोशी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा आदर्श रही है और अभी प्रश्नकाल है इसके बाद वह शून्यकाल में बात रखने का पूरा मौका दिया जाएगा। इस पर विपक्ष के सदस्य अपने अपने स्थान पर आ गए और हंगामा शांत हो गया।