Thursday, October 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

लुटेरे गिरफ्तार:बाइक व मोबाइल लूट के आराेप में बाल अपचारी सहित दाे पकड़े

अनूपगढ़

तीन युवकों द्वारा मोबाइल छीनकर फरार होने वालों में एक बाल अपचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरे की तलाश जारी है। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार पूनियां ने बताया कि राजेंद्र कुमार पुत्र कालूराम कुम्हार निवासी नया बिंजोर जोकि मिस्त्री की दुकान पर काम करता है। 19 मार्च को वह अपनी दुकान से एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के पास चाय की दुकान पर चाय बोलने के लिए जा रहा था।

इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए और राजेंद्र कुमार का मोबाइल छीनकर ले गए। राजेंद्र कुमार ने शोर किया तो मिस्त्री राजेश कुमार निवासी 4 एलएसएम अपने साथी के साथ एक बाइक से आरोपियों की बाइक का पीछा किया। जिस पर आरोपियों ने 88 जीबी के पास अपनी बाइक को कच्चे रास्ते में उतार लिया। इसी दौरान राजेेश कुमार आरोपियों के पास पहुंच गया।

परंतु आरोपी राजेश का बाइक भी छीनकर फरार हो गए। थानाधिकारी ने एसआई मोटाराम के नेतृत्व में सुदेश कुमार, घनश्याम व श्याेपतराम की एक टीम का गठन किया। टीम ने आरोपी मोनू कुमार पुत्र नेतराम कुम्हार निवासी वार्ड नंबर 5 रावला को रावला मंडी से गिरफ्तार कर लिया। जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं, इसी मामले में हनुमानगढ़ निवासी एक बाल अपचारी को हनुमानगढ़ जंक्शन से निरुद्ध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *