Monday, October 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

लूट की घटना:फाइनेंस कंपनी में लूट के दोनों आरोपी श्रीगंगानगर निवासी, 1.42 लाख मिले

सूरतगढ़

सिटी पुलिस ने फाइनेंस कंपनी में लूट के मामले में 2 आरोपियों की निशानदेही पर लूट की 1 लाख 42 हजार की राशि बरामद की है। एसआई ओमप्रकाश मान ने बताया कि लूट के दर्ज केस में आरोपी गुरप्रीत सिंह (24) पुत्र तारा सिंह लबाना निवासी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर व प्रदीप कुमार उर्फ टैणा (20) पुत्र बाबूलाल मेघवाल निवासी चक 5बी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने प्रदीप की निशानदेही पर 70 हजार रुपए व गुरप्रीत की निशानदेही पर 72 हजार रुपए बरामद किए हैं। एसआई मान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि 3 जून को बड़ोपल रोड पर भारत फाइनेंस कंपनी की शाखा में मंथन शर्मा व उसके 2 साथियों ने ब्रांच मैनेजर की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर 4 लाख 34 हजार 510 रुपए व 2 मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *