Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विधायक की गाड़ी से टक्कर, नर्सिंगकर्मी की मौत:अस्पताल से निकलते ही भिड़ंत; जांघ की हड्डी टूटी, अंदरूनी चोटें आईं

बीकानेर. नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गाड़ी से टकराने पर रविवार देर रात एक नर्सिंग कर्मी की मौत हो गई। बिश्नोई पूर्व राजामाता की अंतिम यात्रा में शामिल होने जूनागढ़ जा रहे थे तभी रविवार सुबह पीबीएम हॉस्पिटल के बाहर बाइक सवार हसन उनकी गाड़ी से टकरा गया। ट्रोमा सेंटर में कार्यरत हसन नाइट शिफ्ट खत्म करके घर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज हुई की हसन की जांघ की हड्‌डी डेमेज हो गई।

बताया जा रहा है कि विधायक तत्काल अपनी गाड़ी में घायल को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। उसे पीबीएम हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया। बॉडी में फ्रैक्चर के अलावा कई अंदरुनी चोटें थीं, इसके चलते दोपहर बाद हसन की तबीयत बिगड़ती गई। वेंटीलेटर पर लेना पड़ा। बाद में अस्पताल प्रशासन ने जयपुर रेफर कर दिया। रास्ते में रात 11 बजे हसन की हालत ज्याद बिगड़ने लगी तो चौमूं के पास ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, हादसे के बाद विधायक ने अपनी गाड़ी सदर थाने में जमा करवा दी। पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने बताया कि नर्सिंगकर्मी हसन के माता-पिता की भी एक साल पहले ही मौत हो गई थी।

कैसे हुआ हादसा

विधायक राजमाता सुशीला कुमारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीबीएम अस्पताल के आगे से जूनागढ़ की तरफ जा रहे थे। इसी वक्त हसन अस्पताल के मेन गेट से बाइक पर बाहर निकला और एमएलए की गाड़ी के आगे के हिस्से से टक्कर हो गई।

नर्सिंगकर्मी हसन नाइट शिफ्ट पूरी कर रविवार सुबह अस्पताल से घर निकला था। तभी हादसा हो गया।

नर्सिंगकर्मी हसन नाइट शिफ्ट पूरी कर रविवार सुबह अस्पताल से घर निकला था। तभी हादसा हो गया।

सुबह एक्सीडेंट, दोपहर बाद रैफर
हसन के घायल होने की सूचना मिलते ही अस्पताल के नर्सिंगकर्मी और सीनियर डॉक्टर्स पहुंच गए थे। एक्सरे में तीन जगह फ्रैंक्चर का पता चल गया। तुरंत इलाज शुरू किया गया। बाद में एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी और अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सैनी आए। दोपहर बाद हसन को पीबीएम अस्पताल से जयपुर के लिए रेफर किया गया।

विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी, जिससे हादसा हुआ। गाड़ी थाने में खड़ी है।

विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी, जिससे हादसा हुआ। गाड़ी थाने में खड़ी है।

अंदरूनी चोट, लंग्स में खून में थक्का
एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया- हसन को अंदरूनी चोटें आई थीं। लंग्स में खून का थक्का बन गया था। इससे ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत शुरू हो गई। परिजनों के कहने पर उसे जयपुर के लिए रेफर किया गया। अस्पताल का स्टाफ भी साथ में भेजा गया।

हसन की मौत को बाद सोमवार सुबह धरने पर बैठे साथी कर्मचारी।

हसन की मौत को बाद सोमवार सुबह धरने पर बैठे साथी कर्मचारी।

MLA के अस्पताल नहीं पहुंचने पर नाराजगी

उधर, नर्सिंगकर्मियों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि विधायक बिहारीलाल स्वयं एक बार भी अस्पताल नहीं आए। हालांकि उनके गनमैन व निजी सचिव इलाज के दौरान अस्पताल में मौजूद रहे। वहीं, सोमवार सुबह नर्सिंग कर्मचारी ट्रोमा सेंटर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने हसन के परिजनों काे एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की। साथ ही विधायक से निजी तौर पर पचास लाख रुपए मुआवजे की मांग रखी गई है।

परिजनों ने नहीं दर्ज कराई एफआईआर
सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। हसन के परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं लिखाई गई है। परिजन कल इलाज वगैरा में परिजन व्यस्त रहे। विधायक की गाड़ी अब तक थाने में खड़ी है। रिपोर्ट मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।