Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विधायक ने किया राजकीय कृषि कॉलेज के भवन का शिलान्यास

  • 14 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन में फतेहगढ़ मोड पर अस्थाई भवन में संचालित राजकीय कृषि महाविद्यालय के खुद के भवन का निर्माण कार्य गुरुवार को विधिवत रूप से शुरू हुआ। राजकीय कृषि महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास गुरुवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति डॉ. अरुण कुमार व कृषि कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. हनुमानाराम ने विधिवत रूप से करते हुए नींव पत्थर रखा। भवन का निर्माण 14 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। करीब डेढ़ वर्ष में कॉलेज का नया भवन बनकर तैयार होगा। इस मौके पर विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि यह हनुमानगढ़ के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि कृषि प्रधान जिले में राजकीय कृषि महाविद्यालय शुरू हुआ है। क्षेत्रवासियों की मांग मुख्यमंत्री ने पूरी की है। राजकीय कृषि महाविद्यालय जिले का पहला ऐसा कॉलेज है जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास का निर्माण होगा। 18 माह में राजकीय कृषि महाविद्यालय भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इससे भी पहले निर्माण कार्य पूर्ण करवाने का प्रयास रहेगा। पूर्व में करीब दो साल से कक्षाएं चल रही हैं। कृषि कॉलेज हनुमानगढ़ के खुद का भवन बनने के बाद कॉलेज में छात्र-छात्राओं की संख्या भी बढ़ेगी। कृषि के लिहाज से सिरमौर जिले में कृषि कॉलेज संचालित होने से निश्चित तौर पर यहां के स्थानीय किसानों को फायदा मिलेगा और कृषि में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि राजकीय कृषि महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चे नई-नई खोज कर इलाके का नाम रोशन करेंगे। कृषि कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. हनुमानाराम ने बताया कि कृषि प्रधान जिले में लंबे समय से राजकीय कृषि कॉलेज की मांग की जा रही थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मांग को मानते हुए राजकीय कृषि कॉलेज की घोषणा कि और नए भवन निर्माण के लिए 14 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट आवंटित किया। उन्होंने बताया कि नए भवन में कक्षा कक्षों के साथ ही डीन कार्यालय व डीन आवास का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास भी बनेंगे। कृषि विपणन विभाग को इसका जिम्मा सौंपा गया है। इससे कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए नए भवन परिसर में कॉलेज का स्थाई तौर पर संचालन हो सकेगा। कॉलेज के भवन निर्माण को लेकर टाउन में 120 बीघा भूमि आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के अधीनस्थ संचालित सभी कृषि कॉलेजों में हनुमानगढ़ कृषि कॉलेज के छात्र-छात्राओं का परिणाम अच्छा रहा है। कॉलेज के छात्र-छात्राएं टॉपर रहे हैं। कार्यक्रम में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, जिनेन्द्र जैन, भूपेन्द्र चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।