निर्माण कार्य के लिए 41 लाख 76 हजार 471 रुपए हुए स्वीकृत हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। दो केएनजे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित होने वाले दो कक्षाकक्ष व एक पुस्तकालय कक्ष के निर्माण कार्य की नींव बुधवार को विधायक गणेश राज बंसल ने रखी। इस मौके पर नगर परिषद सभापति सुमित रणवां, सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गणेश राज बंसल ने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय में संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने प्रधानाचार्य सुनील चौधरी की मांग पर छात्रों के शौचालय के लिए शीघ्र राशि जारी करने की अनुशंषा की। प्रधानाचार्य सुनील चौधरी ने बताया कि नवक्रमोन्नत विद्यालय में कक्षा एक से बारह तक करीब तीन सौ विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इनमें छात्राओं की संख्या अधिक है। कक्षाकक्षों की कमी के कारण विद्यार्थियों को बैठने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब विद्यालय में पीएबी योजना के अन्तर्गत दो कक्षाकक्ष व एक पुस्तकालय कक्ष का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए 41 लाख 76 हजार 471 रुपए स्वीकृत हुए हैं। इनके निर्माण से विद्यालय में चल रही कक्षाकक्ष की कमी दूर होगी। बच्चों को पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्टाफ की ओर से आपसी सहयोग व भामाशाहों के सहयोग से कुछ संसाधन जुटाए गए हैं। लेकिन अभी भी विद्यालय में चार कक्षाकक्षों की मूलभूत आवश्यकता है। इसके अलावा आईसीटी लैब, कीचन व कीचन शैड, छात्र शौचालय की जरूरत है। उन्होंने विधायक से इन आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की मांग की। इस मौके पर एसडीएमसी-एसएमसी सदस्य नरेन्द्रपाल सिंह, करतार सिंह, गुरप्रीत भुल्लर, बलविन्द्र सिंह, सुबेक कुमार, मंगतूराम पूनिया, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, गुरविन्द्र सिंह, दर्शनसिंह, बृजलाल सोनी, मोहनलाल, अंजू, प्रेमराज, पूजा, ईशु, आत्माराम, सरोज, मोनिका, बाबूलाल आदि मौजूद थे।