Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विभाग नहीं ढूंढ पाया लीकेज, दूषित पानी पीने को मजबूर वार्डवासी

  • तीन दिन से लीकेज ढूंढने में जुटे जलदाय विभाग के कर्मचारी
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन शहर के सेक्टर नम्बर तीन, वार्ड 27 के वाशिंदे पिछले करीब एक पखवाड़े से दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। दूषित पानी पीकर पेट दर्द सहित अन्य शिकायत पैदा हो रही है। इस समस्या का समाधान करने के लिए तीन दिन से जलदाय विभाग के कर्मचारी लीकेज ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक लीकेज न मिलने से समस्या जस की तस है। बुधवार को वार्ड की महिलाओं व पुरुषों ने मौके पर एकत्रित होकर विरोध दर्ज करवाया। जल्द स्वच्छ पानी की सप्लाई न होने पर जलदाय विभाग कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी। वार्ड की महिलाओं ने बताया कि पिछले पन्द्रह दिनों से घरों में सीवरेज का बदबूदार दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। इस पानी को पीने से पेट दर्द सहित अन्य शिकायतें सामने आ रही हैं। अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया तो तीन दिन से कर्मचारी इस समस्या के समाधान का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। कर्मचारियों ने दो-तीन जगहों से वार्ड की सड़क में खोद दी है लेकिन अभी तक लीकेज नहीं मिल पाया। मजबूरी में वार्डवासियों को रोजाना रुपए खर्च कर कैम्पर खरीदकर पानी की पूर्ति करनी पड़ रही है। अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूरे मोहल्ले के बीमार होने का अंदेशा है। उन्होंने समस्या का जल्द समाधान न होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। वहीं जलदाय विभाग के कर्मचारी मोहनलाल पारीक ने बताया कि सड़क में बनी हुए नाली के ऊपर रैम्प बने हुए हैं। इस कारण लीकेज ढूंढने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एकबारगी अस्थाई तौर पर टैंकर के जरिए वार्ड में पानी की सप्लाई करवाई जा रही है। उम्मीद है कि शाम तक लीकेज मिलने पर समस्या हल कर दी जाएगी।