Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विराट कोहली को लेकर फैलाई जा रही बड़ी अफवाह, क्रिकेटर ने खुद किया ये खुलासा

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के बाद आराम कर रहे हैं। विराट कोहली अब सीधे 30 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप 2023 में हिस्सा लेंगे। इसी बीच कोहली की सोशल मीडिया से होने वाली कमाई को लेकर कुछ खबरें वायरल हो रही हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि किंग कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए करीब 14 करोड़ रुपये लेते हैं। इसको लेकर खुद विराट कोहली को सफाई देनी पड़ी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए साफ किया है कि ये झूठ है।

दरअसल, विराट कोहली ने एक ट्वीट करते हुए अपनी सोशल मीडिया से होने वाली कमाई की खबरों को निराधार बताया है। कोहली ने कहा है कि उनकी कमाई को लेकर जो खबरें इधर-उधर फैली हैं, वो सभी झूठ हैं। उन्होंने बताया कि मैं उन सबके लिए आभारी और ऋणी हूँ, जो मुझे जीवन में मिला है और सोशल मीडिया से मेरी कमाई को लेकर जो खबरें चल रही हैं, उनमें सच नहीं हैं।

कोहली के इंस्‍टा पर भारत में सर्वाधिक फॉलोअर्स

विराट कोहली के ट्वीट के बाद अब ये साफ हो चुका है कि वह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 14 करोड़ रुपये नहीं लेते हैं। कोहली ने खुद इस मामले में खुलासा कर दिया है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर विराट कोहली भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं। इंस्टाग्राम पर 256 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं।

एशिया कप 2023 से टीम इंडिया में करेंगे वापसी

बता दें कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से आराम कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से कोहली समेत सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है। अब कोहली 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के विरूद्ध खेलेगी।