Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

व्यापारी से 83 लाख की ठगी कर फरार दंपती धरे

श्रीगंगानगर। शहर के एक व्यापारी को गिफ्ट वाउचर का लालच देकर लाखों रूपए की ठगी के एक मामले में कोतवाली पुलिस ने यूपी की एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर कई प्रकरण दर्ज होना बताया जा रहा है। इसके लिए पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पुछताछ करेगी। एसपी राजन दुष्यंत के अनुसार शहर के रिद्धी सिद्धी निवासी मनीष कुमार पुत्र खेमचंद की रिपोर्ट पर 26 फरवरी 2020 को प्रकरण दर्ज करवाया। इसमें बताया कि रोहित सिंह व अर्चना सिंह पति और पत्नी है, जिन्होंने परिवादी से सपंर्क कर जीरकपुर मोहाली में कार्यालय होना बताया। परिवादी के मुताबिक रोहित व अर्चना ने बताया कि उनकी कंपनी अमेजन गिफ्ट पे बाउचर बेचने का काम करते है, इसमें काफी फायदा है। आरोपितों ने परिवादी को विश्वास में लेकर शुरूआत में परिवादी से अपनी फर्म ड्रिम्स कम ट्रयु मे परिवादी से कुछ रूपए जमा करवाए और विश्वास जमाने के लिए गिफ्ट वाउचर ईमेल पर भेजते रहे। उक्त दंपत्ति ने परिवादी से 83 लाख रूपए अपनी फर्म के आईसीआईसीआई बैंक के खाता मे जमा करवाए और इसके बाद अपना आॅफिस व फोन बंद कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए यूपी बनारस जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के राजश्री नगर अर्दलीनगर निवासी अर्चना सिंह उर्फ अंजना व उसके पति रोहित सिंह उर्फ हन्नी पुत्र विरेंद्र सिंह को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *