Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

शहर में तीन जगह और लगेगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट

  • व्यवस्थित और नियंत्रित होगा यातायात
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    शहर में यातायात को व्यवस्थित और नियंत्रित करने के लिए नगर परिषद की ओर से प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाई जा रही हैं। पिछले साल टाउन में जंक्शन मार्ग स्थित अति व्यस्त भारत माता चौक पर शहर की पहली ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई गई थी। अब जंक्शन व टाउन शहर में तीन और अति व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाने का कार्य होगा। शनिवार को नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता कमल कुमार की देखरेख में जंक्शन में राजीव चौक व बस डिपो के पास ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया। नगर परिषद अधिकारियों की मानें तो कार्य पूर्ण होने के बाद दस दिन में इन दोनों जगहों की ट्रैफिक सिग्नल लाइटें काम करना शुरू कर देंगी। इसके बाद टाउन में यातायात पुलिस थाना के सामने चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई जाएगी। नगर परिषद की ओर से करीब 40 लाख रुपए की लागत से ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगवाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार जंक्शन-टाउन शहर के अति व्यस्त चौराहों पर सुबह-शाम के समय अधिक ट्रैफिक रहने के कारण जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। यातायात को नियंत्रित करने में यातायात पुलिस के भी पसीने छूटने लगते हैं। विशेषकर सुबह और शाम के समय तो वाहनों से जाम की स्थिति बनती है। ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगने से यातायात व्यवस्थित होगा और जाम की स्थिति से निजात मिलेगी।