बीकानेर. दीपावली के दिन शहर की मुख्य सड़कों सहित बाजार साफ -सुथरे रहे, इसके लिए नगर निगम की ओर से बुधवार रात को सफाई कार्य किया गया। जिला कलक्टर व निगम आयुक्त के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य स्वास्थ्य अधिकारी अशोक व्यास के नेतृत्व में २०० निगम सफाई कर्मचारियों व ठेका फर्म के श्रमिकों ने सफाई कार्य किया। इस दौरान एकत्रित कचरे का निस्तारण ऑटो टिपर की मदद से किया गया। निगम स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार विशेष सफाई कार्य के दौरान कोटगेट से सार्दुल सर्कल, सट्टा बाजार मार्ग, स्टेशन रोड, रानी बाजार, लेडी एल्गिन स्कूल रोड, जोशीवाड़ा, तेलीवाड़ा से जोशीवाड़ा, मोहता चौक, बड़ा बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड, बारह गुवाड़, नत्थूसर गेट, गोकुल सर्कल, गंगाशहर बाजार, रांगडी रोड, रामपुरिया हवेली रोड, सुभाष मार्ग सहित शहर के प्रमुख मार्गो और बाजारों में सफाई कार्य किया गया। इस दौरान निगम स्वच्छता निरीक्षक बुलाकी सियोता, बीडी व्यास, हितेश यादव, अनिल तंवर, नेक मोहम्मद सहित संबंधित वार्डो के जमादारों के नेतृत्व में सफाई कार्य शाम ८ बजे से रात १२ बजे तक किया गया।
