Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

शहीद उधमसिंह को किया याद

  • सभापति व भाजपा जिलाध्यक्ष भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन के शहीद उधम सिंह पार्क में सोमवार को कंबोज समाज महासमिति की ओर से शहीद उधमसिंह के 83वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित गया। इस मौके पर सर्व समाज के सदस्यों ने शहीदे आजम उधमसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, नगर परिषद में निर्माण समिति के अध्यक्ष-पार्षद सुमित रणवां आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद उधमसिंह को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कई बार इतिहास बनाने वाले लोग इतिहास के पन्नों तक नहीं पहुंच पाते और शहीद उधम सिंह भी उन्हीं में शामिल हैं। उन्होंने शहीद उधम सिंह के जीवनकाल पर चर्चा करते बताया कि शहीद उधम सिंह का जन्म सरदार अटल सिंह कंबोज के घर 26 दिसंबर 1899 को सुनाम जिला संगरूर (पंजाब) में हुआ था। उन्होंने 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला कांड को अपनी आंखों से देखा था और जलियांवाला की मिट्टी को हाथ में लेकर बदला लेने की प्रतिज्ञा की थी। 21 साल तक 21 देशों की यात्रा करने के बाद आखिरकार 13 मार्च को 1940 को उन्होंने माइकल ओडवायर को गोली मारकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की। इस जुर्म में उनको 31 जुलाई 1940 को फांसी की सजा दे दी गई। महासमिति के जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ने बताया कि शहीद भगतसिंह की तरह शहीद उधमसिंह का स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमें उनके जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वो इन्ही अमर शहीदों की देन है। इस मौके पर पार्षद लीलाधर पारीक, शेरसिंह, अमृतपाल सिंह, गुरदयाल सिंह, रतनपाल, हरदयाल सिंह, आत्मासिंह, देवेंद्र सिंह, जरनैल सिंह, अमरजीत सिंह, भगवंत सिंह, कृपाल सिंह, रविंद्र पाल सिंह, हरविंद्र सिंह, जगदीश सिंह, दिलीप सिंह, बिट्टासिंह आदि मौजूद थे।