Sunday, October 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

शादियों के सीजन के बीच सोना 1015 रुपये तक हुआ सस्ता, इस हफ्ते चांदी 1352 रुपये फिसली

शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ने लगी। इस हफ्ते सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 1015 रुपये तक गिर गया। वहीं, चांदी 1352 रुपये सस्ती हुई। अगर अप्रैल की बात करें तो मार्च की तुलना में सोना 2601 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है, जबकि चांदी के रेट में 4938 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। 

आगे कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल

केडिया कैपिटल के डायरेक्र अजय केडिया ने लाइव हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि मई-जून शादियों का सीजन है। कोरोना की वजह से महाराष्ट्र और राजस्थान में लॉकडाउन है। अन्य राज्यों में नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगे हैं। इन प्रतिबंधों की वजह से सोने-चांदी की फिजिकल डिमांड में कमी आ सकती है। इंडिया में कोरोना पीक पर आने वाला है। दुनिया से कोरोना अभी गया नहीं है। जहां तक गोल्ड की बात है तो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह अभी 1800 डॉलर प्रति औंस से ऊपर नहीं जा पा रहा। जहां तक घरेलू  मार्केट की बात करें तो अभी सोना 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर नहीं जा पा रहा। इस हफ्ते डॉलर गिरा है, इकॉनमी रिवाइव कर रही है। मई का पहला हॉफ सोने में कमजोरी रह सकती है, लेकिन दूसरे हॉफ में इसमें तेजी आएगी। एमसीएक्स पर सोना 45800 से 48400 के बीच रह सकता है। चांदी 66000 से 70000 तक रहेगी। अगर चांदी 70500 का स्तर छूती है तो यह 78000 तक भी पहुंच सकती है।

इस हफ्ते ऐसी रही सोने-चांदी की चाल

तारीखसोने का सुबह का भाव रुपये प्रति 10 ग्रामसोने का शाम का भाव रुपये प्रति 10 ग्रामचांदी का सुबह का भाव रुपये प्रति किलोग्रामचांदी का शाम का भाव रुपये प्रति किलोग्राम
30 अप्रैल 202146743467916835067800
29 अप्रैल 202147027469306856768460
28 अप्रैल 202146950468596784667700
27 अप्रैल 202147353473836856568853
26 अप्रैल 202147401473516838368425
23 अप्रैल 202147615478066907569152
31 मार्च 202144228441906272762862
31 दिसंबर 202050123502026728267383
7 अगस्त 202056254561267600875013

स्रोत: IBJA

बता दें इस साल अब तक सोना 3411 रुपये तक सस्ता हो चुका है। इसके उलट चांदी 417 रुपये महंगी हुई है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव पिछले साल के ऑल टाइम हाई से 9463 रुपये तक गिर चुका है। वहीं पिछले साल के अपने उच्च भाव से चांदी 8208 रुपये तक गिर चुकी है।इस साल गोल्ड की पिछले 30 साल में सबसे खराब शुरुआत हुई। जनवरी से ही सोने के रेट में गिरावट का दौर शुरू हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *