नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड की टीमें इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल के ऐतिहासिक ग्राउंड पर खेल रही हैं। पहले दिन बेहद कड़ा मुकाबला हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई, लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव के कमाल की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के तीन विकेट जल्दी झटक लिए, जिनमें जो रूट का कीमती विकेट भी शामिल है।
दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपनी पॉडकास्ट में बताया कि शार्दूल ठाकुर की नंबर 8 पर खेली गई आक्रामक पारी ने मैच का मोमेंटम भारत की ओर मोड़ दिया।
और भी कम स्कोर पर सिमट सकती थी टीम इंडिया
दोषी ने कहा कि भारतीय टीम 117 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से शार्दूल ठाकुर ने 36 गेंदों पर 57 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। अगर वे बतौर पुछल्ले बल्लेबाज संकटमोचक न बनते तो भारतीय टीम और भी कम स्कोर पर सिमट सकती थी। उनकी पारी ने भारत के खेल को मोमेंटम दिया। इसके बाद सभी खिलाड़ी पूरे जोश और पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरे। बुमराह ने कुछ बहुत ही कड़क ओवर डाले और इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को सस्ते में चलता कर दिया।
कमाल की गेंद डाली उमेश ने
दोषी ने बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि उमेश ने कमाल की गेंद डाली और जो रूट को चकमा दे दिया। रूट इस पारी में भी आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रहे थे और लग रहा था कि फिर बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन उमेश की बेहतरीन गेंद ने भारत के लिए सबसे बड़ा विकेट हासिल कर लिया है।
अभी बराबरी पर मुकाबला
दोषी ने कहा- पहले दिन के बाद चौथा टेस्ट मैच बिल्कुल बराबरी पर है। अब दूसरे दिन पूरे क्रिकेट जगत की निगाह इस बात पर रहेगी कि यहां से कौन सी टीम दबाव को बेहतर तरीके से झेलती है।
