– स्कूल स्टाफ व कर्मचारियों की भी जांची आंखें
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन के सेक्टर नम्बर बारह स्थित हॉली ड्रीम्स कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। राष्टÑीय युवक परिषद की ओर से आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने किया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. इन्द्रजीत सिंह बराड़ की टीम ने कक्षा तीन से दसवीं तक के करीब 400 बच्चों की आंखों की जांच कर परामर्श दिया। उन्हें आई फ्लू से बचाव के उपाय बताए गए। प्रत्येक कक्षा में करीब 20 से 25 प्रतिशत बच्चों की आंखों में दृष्टिदोष पाया गया। बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों-कर्मचारियों व स्कूल बस चालकों की आंखों की भी जांच की गई। दो दिवसीय शिविर शनिवार को दूसरे दिन भी स्कूल समय सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक जारी रहेगा। स्कूल के चेयरमैन आरडी जुनेजा ने कहा कि अधिकतर बच्चों को यह पता नहीं होता कि उनकी आंखों की रोशनी कमजोर है। कैंप लगाकर ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनका प्राथमिक स्तर पर इलाज करवाना है। शिविर में उन बच्चों की आंखों की भी जांच की गई जिनके पहले से चश्मे लगे हुए हैं। इस मौके पर परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, संगठन सचिव मनीष शर्मा सहित सदस्य मौजूद रहे।
