Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

शिव महापुराण कथा के उपलक्ष्य में निकाली कलश यात्रा

  • शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हो रहा कथा का आयोजन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन की श्री सनातन धर्म महावीर दल धर्मशाला में शनिवार को संगीतमय शिव महापुराण कथा व नानी बाई का मायरा की शुरूआत हुई। इससे पहले श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास की ओर से शहर में शोभायात्रा व 251 कलशों की कलश यात्रा निकाली गई। कथा का आयोजन श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास की स्थापना को सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में करवाया जा रहा है। कलश व शोभायात्रा नई धानमंडी स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ हुई जो मुख्य बाजार से होते हुए महावीर धर्मशाला पहुंची। जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा को सुन्दर लाल बंसल, मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, विशिष्ट अतिथि डॉ. देशबंधु शर्मा, महंत स्वरूप बिहारी शरण, फूडग्रेन मर्चंेट्स एसोसिएशन संस्था अध्यक्ष सन्तराम जिन्दल, सचिव गुरजीवन सिंह, बालकृष्ण गोल्याण, सज्जन बसंल, अशोक जिन्दल, पार्षद लीलाधर पारीक, राजकुमार बंसल, सूरजभान मित्तल, मनोज बंसल, पवन खदरिया, दिनेश तलवाड़िया, प्रहलाद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में शिव शंकर की सचेतन झांकी शामिल रही। श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास के अध्यक्ष प्रेमरतन पारीक ने बताया कि शिव महापुराण कथा का आयोजन सावन मास में शहर की सुख-समृद्धि के लिए करवाया जा रहा है। कथा का समापन एक अगस्त को होगा। एक अगस्त को पूर्णाहुति व हवन होगा। 29, 30 और 31 जुलाई की रात्रि को आठ बजे से नानी बाई का मायरा होगा। कथा का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। कथा का वाचन श्रीगंगानगर विवेक आश्रम की गायत्री विवेक और आरती विवेक की ओर से किया जाएगा।