हनुमानगढ़ पहुंचने पर खेलप्रेमियों ने किया स्वागत हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जयपुर में राजस्थान राइफल एसोसिएशन की ओर से 14 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित 21वीं राजस्थान राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में हनुमानगढ़ की महिला शूटर्स मीनाक्षी चाहर ने परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल जीता। मीनाक्षी चाहर का बुधवार को गृह जिले में आगमन पर हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खेलप्रेमियों की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। 50 मीटर शूटिंग में गोल्ड मेडल विजेता मीनाक्षी चाहर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता-माता विशेषकर पिता सुशील चाहर व दादा शिवचंद चाहर को दिया। मीनाक्षी चाहर ने कहा कि उसके पिता कोच बनकर उसका मार्गदर्शन करते रहते हैं। उसके पिता ने उसे जरूरत की हर वस्तु उपलब्ध करवाई। आज वह उन्हीं की वजह से इस मुकाम पर पहुंची है। भविष्य में भी वह अपनी प्रैक्टिस जारी रखते हुए कड़ी मेहनत कर कई और मेडल जीतकर इलाके का नाम रोशन करने का प्रयास करेगी। करीब तीन साल से प्रैक्टिस कर रही मीनाक्षी चाहर ने बताया कि राजस्थान राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में करीब पांच हजार निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता की तैयारी वह पिछले कई महीनों से कर रही थी। उसका लक्ष्य स्वर्ण पर निशाना साधना था। इसके लिए उसने उधार के हथियार से अभ्यास किया। मीनाक्षी ने कहा कि उसका सपना ओलम्पिक खेलने का है। ओलम्पिक में हिस्सा लेकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना है ताकि वह अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सके। मीनाक्षी चाहर ने अन्य अभिभावकों से भी अपनी बेटियों को उनके मनचाहे खेल में हिस्सा दिलवाने के लिए हरसंभव सहयोग करने का संदेश दिया। इस मौके पर पार्षद कोरसिंह खोसा, पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर, नारायण नायक, प्रदीप मिश्रा, रघुवीर सिंह, दीपक तंवर, ओम विष्णु, बनवारी सैन, जाकिर हुसैन, निशु ज्याणी, सतीश खन्ना, हेमचंद मांड्या, विजय गहलोत, सुरेंद्र सैनी, विजय चाहर, गंगाराम महाजनी, राजेश कड़वासरा, हरिसिंह भाटी, राजकुमार शर्मा, सुरेंद्र सहारण, विनोद गोदारा सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे।