Sunday, October 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमा:सेंसेक्स 230 पॉइंट उछलकर 52,574 पर बंद, निफ्टी 63 अंक की मजबूती के साथ 15,746 पर रहा, निफ्टी के PSU बैंकिंग में 4% से ज्यादा का उछाल

मुंबई

घरेलू शेयर बाजार में दो दिन से आ रही गिरावट का दौर थम गया। बीएसई सेंसेक्स 230 पॉइंट यानी 0.44% के उछाल के साथ 52,574 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 0.4% यानी 63 पॉइंट की मजबूती के साथ 15,746 पर रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में मजबूती रही।

PSU बैंक इंडेक्स में 4% का तेज उछाल आया

बड़े शेयरों में रिकवरी के बीच छोटे और मझोले शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई। निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 0.79% चढ़ा, स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.65% की मजबूती आई। जानकारों के मुताबिक, डिसइनवेस्टमेंट को लेकर सरकारी बैंकों के डिस्क्लोजर से PSU बैंक इंडेक्स में 4% का तेज उछाल आया। निफ्टी के ऑटो (-0.41%) और IT (-0.28%) इंडेक्स में कमजोरी रही।

शॉर्ट कवरिंग तेजड़ियों के दमखम के बारे में बताती है

सोमवार को सेंसेक्स बहुत कमजोरी के साथ पिछले बंद स्तर से लगभग 600 पॉइंट नीचे 51,887 पॉइंट पर खुला था। निफ्टी ने भी लगभग 150 पॉइंट की कमजोर शुरुआत दी थी। लेकिन समय के साथ बाजार में तेजी का जोर बढ़ता चला गया। हालांकि, बीच में 15,600 पॉइंट के पास कंसॉलिडेशन का दौर चला। बाजार में हो रही शॉर्ट कवरिंग तेजड़ियों के दमखम के बारे में बताती है।

US मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती दिखाने के एलान का असर

गौरतलब है कि अमेरिकी फेड रिजर्व के एक शीर्ष अधिकारी जिम बलार्ड ने दो दिन पहले कहा था कि इंटरेस्ट रेट में पहली बढ़ोतरी 2022 के अंत तक हो सकती है। उनके बयान पर दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का दौर चला।

निफ्टी के टॉप 5 गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी के टॉप 5 गेनर्स शेयरों में अडाणी पोर्ट्स (5.29%), NTPC (3.92%), टाइटन (1.84%), SBI (1.66%) और HDFC लाइफ (1.35%) रहे। सबसे ज्यादा गिरने वाले निफ्टी शेयरों में UPL (-4.43%), विप्रो (-1.39%), हिंडाल्को (-1.01%), टाटा मोटर्स (-0.92%) और मारुति (-0.85%) रहे।

निफ्टी ने 160 पॉइंट की बेहद कमजोर शुरुआत दी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निफ्टी ने 160 पॉइंट की बेहद कमजोर शुरुआत दी। बेंचमार्क इंडेक्स को 15,500 के पास मजबूत सपोर्ट मिला। निचले स्तरों से हुई रिकवरी में निफ्टी 15,765 की तरफ बढ़ता नजर आया। लगातार तीन दिन तक मुनाफावसूली होने के बाद आज पूरे दिन खरीदारी का दौर चला और अहम सपोर्ट लेवल पर तेजड़िए सक्रिय रहे।

16,000 को छूने की कोशिश करेगा निफ्टी ​​​​​​​

मोतीलाल ओसवाल के (हेड-टेक्निकल & डेरिवेटिव्स रीसर्च) चंदन तापड़िया के मुताबिक, अगर निफ्टी 15,700 से ऊपर बना रहता है तो 15,900 की तरफ बढ़ता नजर आएगा। यह लेवल पार करने के बाद निफ्टी 16,000 को छूने की कोशिश करेगा। अगर बाजार में गिरावट का दौर चला तो निफ्टी को पहले 15600, फिर 15550 के पास सपोर्ट मिलेगा।

इंडिया VIX में 1.76% का इजाफा

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 1.76% का इजाफा हुआ। कम वोलैटिलिटी बाजार में तेजी बने रहने की निशानी होती है लेकिन VIX में हल्की सी उछाल उतार-चढ़ाव बढ़ने का संकेत होता है। वायदा बाजार के सौदे इस हफ्ते निफ्टी के 15,500 से 16,000 पॉइंट के दायरे में रहने का संकेत दे रहे हैं।

NTPC, NMDC, HUL, टाइटन, SBI में मजबूती

GMR इंफ्रा, NTPC, NMDC, पिरामल एंटरप्राइजेज, UBL, MFSL, DLF, टोरंट पावर, टाटा पावर, BEL, HUL, टाइटन, SBI, बजाज फिनसर्व, बाटा इंडिया, बंधन बैंक, गुजरात गैस, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, सन टीवी नेटवर्क, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ग्रासिम में मजबूती का रुझान रहा। ग्रासिम, UPL, PVR, SRF और कोलगेट पामोलिव में बिकवाली हुई।

ट्रेडर्स को तेजी के सौदों में बने रहना चाहिए

इनवेस्ट19 के फाउंडर और CEO कौशलेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, 160 पॉइंट यानी 1.15% के गैप के बाद निफ्टी में हायर हाई का पैटर्न बनता देखना सुखद रहा। उनका कहना है कि निफ्टी कभी भी 16,000 का लेवल पार कर सकता है। इसलिए ट्रेडर्स को 15,450 के पास स्टॉप लॉस लगाकर तेजी के सौदों में बने रहना चाहिए।

वित्तीय नतीजे
आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं: भारत डायनेमिक्स, इंफोएज, MM फोर्जिंग्स, ऑयल इंडिया और VST टिलर्स।

कंपनीमार्च 2021मार्च 2020दिसंबर 2020डिविडेंड
इंफोएज66.60 करोड़41.60 करोड़69.80 करोड़
भारत डायनेमिक्स260 करोड़310 करोड़49.20 करोड़0.65 रुपए
HBL पावर10.16 करोड़9.35 करोड़8.10 करोड़
रिको ऑटो10.50 करोड़-4.10 करोड़4.4 करोड़0.20 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *