शैड के नीचे रखी कृषि जिन्स चोरी होने की वारदातों से व्यापारियों में रोष
by seemasandesh
रात्रि को अज्ञात जने चोरी कर ले गए सरसों से भरी बोरियां हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन की धानमंडी में शैड के नीचे रखी कृषि जिन्स पर पिछले कुछ समय से चोरों की नजर है। इस कारण आए दिन कृषि जिन्स से भरी बोरियां चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। चोरी की वारदातों पर अंकुश न लगने से व्यापारियों में रोष है। शुक्रवार रात्रि को शैड के नीचे रखी सरसों से भरी बोरियां चोरी होने का पता चलने पर व्यापारियों में रोष फैल गया। उन्होंने मौके पर एकत्रित होकर आक्रोश जताते हुए कृषि उपज मंडी समिति व फूडग्रेन मर्चंेट्स एसोसिएशन संस्था से वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। मुकेश सिंगला ने बताया कि टाउन धानमंडी में उसकी आढ़त की दुकान है। धानमंडी में चार ब्लॉक हैं। पिछले करीब एक माह से धानमंडी के शैड के नीचे रखी कृषि जिन्स की चोरी हो रही है। दिन-रात गेटों पर चौकीदार तैनात रहने के बावजूद आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर तुलने के लिए आई सरसों चार नम्बर शैड के नीचे रखी हुई थी। शुक्रवार रात्रि को अज्ञात जने सरसों से भरे कट्टे चोरी कर ले गए। अन्य ब्लॉक से भी सरसों जिन्स चोरी होने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि करीब 20-25 दिन पहले भी कृषि जिन्स चोरी हुई। तब फूडग्रेन मर्चंेट्स एसोसिएशन संस्था अध्यक्ष व कृषि उपज मंडी समिति को अवगत करवाया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब उन्होंने धानमंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए कुछ जने शैड के नीचे रखा कृषि जिन्स से भरा कट्टा उठाकर ले जाते नजर आए। इससे पहले उन्होंने गेट खोलकर ब्लॉक में प्रवेश किया। गेटों पर उस समय चौकीदार भी तैनात था लेकिन उसने पिकअप सवारों से पूछताछ नहीं की। उन्होंने कहा कि लगातार चोरी की वारदातें होने के बावजूद व्यापारियों की सुनवाई नहीं हो रही। जिम्मेवार पल्ला झाड़ रहे हैं। इससे व्यापारियों में रोष है। मुकेश सिंगला ने कहा कि वर्तमान में आॅफ सीजन है। सीजन में करोड़ों रुपयों की कृषि जिन्स मंडी में पड़ा रहता है। अगर चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा तो व्यापारियों व किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। व्यापारियों के लिए व्यापार करना घाटे का सौदा हो जाएगा। उन्होंने मांग की कि धानमंडी क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। कृषि उपज मंडी समिति व फूडग्रेन मर्चंेट्स एसोसिएशन संस्था भी चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए। इस मौके पर विजय गर्ग, रविन्द्र सिंगला सहित कई व्यापारी मौजूद थे।