हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सद्भावना दिवस के मौके पर शुक्रवार को कलक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए राष्टÑीय सद्भावना की शपथ ग्रहण करवाई गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल कुमार यादव ने शपथ ग्रहण करवाई। शपथ लेते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म व भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करेंगे। साथ ही साथ हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी शपथ ली गई।
