Monday, July 1निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सांसदों के निलंबन के खिलाफ ज्ञापन

श्रीगंगानगर(सीमा सन्देश)। लोकसभा और राज्यसभा में 142 विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के खिलाफ जिला कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने जिला कलक्टर अंशदीप को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में घुसपैठ पर चर्चा और प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के बयान की लोकतांत्रिक मांग पर विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन की कार्यवाही अनुचित और अलोकतांत्रिक है। सांसदों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई का कांग्रेस विरोध करती है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि वे अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग कर ऐसी अनुचित तथा अलोकतांत्रिक कार्रवाइयों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। शिष्टमंडल में भीमराज डाबी, श्यामलाल शेखावटी, कमला बिश्नोई और बनवारीलाल बिश्नोई शामिल रहे। जिला कलक्टरेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाना था लेकिन श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण प्रदर्शन नहीं किया गया।