Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सात को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, किया भूमि पूजन व ध्वजारोपण

  • आकर्षण का केन्द्र रहेंगी झांकियां
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला न्यास में 7 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। आयोजन से पहले शनिवार को धर्मशाला कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से भूमि पूजन व ध्वजारोपण किया गया। कमेटी के कालूराम शर्मा ने बताया कि दुर्गा मंदिर धर्मशाला न्यास में पिछले 50 वर्षांे से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है। शहर में सबसे बड़ा आयोजन होने के कारण इसमें आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस आयोजन को देखने के लिए करीब 50 से 60 हजार नागरिक आते हैं। इस साल भी 7 सितम्बर को जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 12 बजे केक काटकर, आतिशबाजी कर व थाली बजाकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कलकत्ता, दिल्ली, वृंदावन, हापुड़, मथुरा, उत्तर प्रदेश, पंजाब से कलाकार बुलाए गए हैं जो झांकियां सजाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार नए रूप में बनाई जाने वाली भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। इस बार कार्यक्रम स्थल का प्रवेश द्वार और निकास द्वार अलग-अलग बनाने का प्रयास रहेगा ताकि जेब कटने व छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगे। यातायात व्यवस्था में सहयोग के लिए भी पुलिस प्रशासन की मदद ली जाएगी। इस मौके पर धर्मशाला कमेटी के वीरेन्द्र गोयल, चिमन मित्तल, लवली चावला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।