डीएसटी सेक्टर नोहर और तलवाड़ा झील थाना पुलिस की कार्रवाई तलवाड़ा झील (सीमा सन्देश न्यूज)। तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने सात ग्राम स्मैक (चिट्टा) बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और जिले को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान आॅपरेशन फ्लश आउट की निरंतरता में तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सोमवार देर शाम गश्त कर रही थी। इस दौरान दौरान पुलिस टीम ने जिला विशेष दल सेक्टर नोहर के सहयोग से थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चक- 12 आरडब्ल्यूडी रोही भूरानपुरा निवासी शहबाज खान उर्फ लवली (25) पुत्र जफार खान के कब्जा से सात ग्राम स्मैक (चिट्टा) बरामद की। मौके से शहबाज खान उर्फ लवली को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त संबंधी जानकारी जुटाने के लिए आगामी अनुसंधान संगरिया पुलिस थाने के एसआई लक्ष्मण सिंह के सुपुर्द किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लाल बहादुर चंद्र के अलावा एएसआई हंसराज, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, रूघाराम और संदीप कुमार शामिल रहे।