सीमावर्ती चैक पोस्टों पर वाहनों की सघनता से चैकिंग करने पर चर्चा
by seemasandesh
अंतरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने एवं सीमा पर असामाजिक गतिविधियों की निगरानी पर चर्चा के लिए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आॅनलाइन अंतरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। बॉर्डर मीटिंग में हनुमानगढ़ जिला कलक्टर रुक्मणि रियार, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा, जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार, हरियाणा राज्य के जिला हिसार से जिला कलक्टर उत्तमसिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, सीओ कप्तान सिंह, जिला फतेहाबाद से जिला कलक्टर मनदीप कौर, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, सीओ कुलवंत बिश्नोई, जिला सिरसा से जिला कलक्टर पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदयसिंह मीणा, सीओ जगतसिंह, जिला भिवानी से जिला कलक्टर नरेश नरवाल, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया, सिवानी सीओ मुकेश कुमार एवं पंजाब राज्य के जिला फाजिल्का से जिला कलक्टर सेनू दुग्गल, पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, जिला मुक्तसर से जिला कलक्टर डॉ. रूही दुग्ग ने हिस्सा लिया। मीटिंग में हनुमानगढ़ जिले के सीमावर्ती थानों के थाना प्रभारी भी शामिल हुए। मीटिंग में सीमावर्ती ग्रामों में निवासरत असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने, सीमावर्ती गांवों में अवैध शराब, अवैध हथियार व अन्य गतिविधियों में लिप्त बदमाशों, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने तथा उन पर कार्यवाही करने, सीमावर्ती चैक पोस्टों पर लगातार वाहनों की चैकिंग सघनता से करने एवं चैक पोस्टों पर सीसीटीवी के माध्यम से सतत् निगरानी रखने, सीमावर्ती गांवों के गुण्डा तत्वों पर लगातार निगाह रखकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, सीमावर्ती गांवों के हथियार लाइसेंसधारकों पर लगातार निगरानी रखने, सीमावर्ती थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों का संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप बनाने एवं आपसी समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई। इसके अलावा फरार आरोपियों एवं वारण्टों की तामीली के लिए समन्वय स्थापित कर सूची का आदान-प्रदान करने, जिला हनुमानगढ़ से सीमा साझा करने वाले पंजाब एवं हरियाणा के सीमावर्ती थानों की पुलिस के मध्य समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से दबिश की कार्यवाही करने पर चर्चा की गई। आवश्यक सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। सीमावर्ती गांवों में नियमित रूप से पेट्रोलिंग की कार्यवाही करने के लिए आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गई। सीमावर्ती थानों/चौकियों व उच्चाधिकारियों के मोबाइल नम्बरों की सूची का आदान-प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया। सीमावर्ती मतदान केन्द्रों की वलनरेबिलिटी (सुभेद्यता) के बारे में भी आॅनलाइन मीटिंग में चर्चा की गई।