Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सीवरेेज से बिगड़े सड़कों के हाल:सड़कों पर धूल ही धूल, सीवरेज ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, कई मुख्य सड़कें प्रभावित होने से पड़ा व्यापार पर असर

श्रीगंगानगर

इलाके में इन दिनों सीवरेज का काम चल रहा है। सीवरेेज शहर के लिए जरूरी भी है लेकिन ब्लॉक एरिया के जिन क्षेत्रों में इन दिनों काम चल रहा है, उसने कामकाज पर असर डाला है। शहर की कई दुकानें इन इलाकों में हैं, ऐसे में इन दुकानदारों का कामकाज प्रभावित हो रहा है, वहीं पैदल चलने वाले भी परेशान है। धूल के गुबार उन्हें परेशानी में डाल देते हैं।

गोदारा कॉलेज सामने हाल बेहाल
शहर का एक मात्र सरकारी गर्ल्स कॉलेज है चौधरी बल्लूराम गोदारा गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज। इस कॉलेज के आगे इन दिनों आवागमन ही बंद है। ब्लॉक एरिया को कलक्ट्रेट से जोड़ने वाला यह प्रमुख मार्ग है। इसके आसपास तीन प्रमुख शिक्षण संस्थान है। यहां हो रहे सीवरेज कार्य से कॉलेज स्टाफ को तो कॉलेज में पहुंचने में ही परेशानी आती है। यदि जरूरी कामकाज से छात्राएं आ जाएं तो किसी तरह परेशान होकर कॉलेज तक पहुंचती हैं।

श्रीगंगानगर के एच ब्लॉक में चल रहा कार्य।

श्रीगंगानगर के एच ब्लॉक में चल रहा कार्य।

दुकानों के आगे चल रहा काम
एच ब्लॉक एरिया में दुकानों के आगे यहां काम चल रहा है। इस इलाके में रहने वाले लोग आसपास के अन्य ब्लॉकों में जाने के लिए इस रास्ते का उपयोग करते हैं वहीं कई बार इन रास्तों से वाहनों के गुजरने से धूल मिट्‌टी के गुबार उड़ते हैं जो आसपास के आवासीय इलाके में रह रहे लोगों के लिए परेशानी भरे हाेते हैं।

श्रीगंगागनर के सेंट्रल मार्केट में चल रहा सीवरेेज कार्य।

श्रीगंगागनर के सेंट्रल मार्केट में चल रहा सीवरेेज कार्य।

मार्केट में काम अधूरा
इसके पास के ही सेंट्रल मार्केट इलाके में सीवरेज कार्य का हाल बुरा है। यहां लंबे समय से काम चल रहा है। व्यापारी बताते हैं कि पहले ही मंदी की मार से परेशान हैं, उस पर सीवरेज का काम होने के कारण ग्राहक सीधे दुकान तक जाना ही नहीं चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *